पिथौरागढ़ (उत्तराखंड ): शनिवार को पिथौरागढ़ जिले के सीमांत डुंगरा गांव में एक भयावह घटना ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया। स्कूल जा रहे चार छात्रों पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें सभी घायल हो गए। इनमें से एक छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है।
स्कूल के रास्ते में हुआ हमला
सुबह करीब साढ़े सात बजे का वक्त था। दिव्यांशु (14), निशा (15), अनिकेत (13) और कमल सिंह (16) रोज़ की तरह अपने गांव डुंगरा से पैदल ही पास के राजकीय हाईस्कूल पाभैं की ओर जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक पेड़ पर बने ततैयों के छत्ते से झुंड निकलकर बच्चों पर टूट पड़ा। बच्चों ने जान बचाने की पूरी कोशिश की, दौड़े, चिल्लाए… लेकिन ततैयों के डंक से कोई नहीं बच सका।
चारों छात्र अस्पताल में भर्ती, छात्रा की हालत गंभीर
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बच्चों को लेकर फौरन जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों की टीम ने तत्काल इलाज शुरू किया। डॉक्टर भागीरथी गर्ब्याल, पीएमएस, जिला अस्पताल पिथौरागढ़ ने बताया कि चारों बच्चे अस्पताल लाए गए थे। तीन की हालत अब ठीक है…लेकिन छात्रा निशा को सांस लेने में तकलीफ और ब्लड प्रेशर गिरने की वजह से आईसीयू में भर्ती किया गया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
इस घटना ने गांववालों को झकझोर कर रख दिया है। अभिभावक डरे हुए हैं और अपनी चिंता साफ तौर पर जता रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक ततैयों के छत्ते नहीं हटाए जाते और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाते…वे बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग भी सक्रिय हुआ है। रेंजर पूरन देउपा ने कहा कि डुंगरा गांव में छात्रों पर ततैयों के हमले की जानकारी मिली है। विभागीय टीम जल्द मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी और ततैयों से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
यह कोई पहली घटना नहीं है जब ततैयों के हमले ने किसी की जान खतरे में डाली हो। सिर्फ तीन हफ्ते पहले मुनस्यारी के चौना गांव में एक 54 वर्षीय व्यक्ति की ततैयों के हमले से मौत हो गई थी। बीते पांच वर्षों में ऐसे हमलों में 12 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
कैसे बचें ततैयों के हमले से? कुछ ज़रूरी सुझाव
शांत रहें: ततैया दिखने पर दौड़ें नहीं, उन्हें उकसाने से वे आक्रामक हो जाती हैं।
तेज़ सुगंध से बचें: इत्र, परफ्यूम या मीठी गंध वाले उत्पाद बाहर न लगाएं।
पूरी बाजू के कपड़े पहनें: खेतों, जंगलों में जाते समय शरीर को ढकना ज़रूरी है।
भोजन ढककर रखें: मीठे पेय और खाद्य पदार्थ ततैयों को आकर्षित करते हैं।
छत्ते से दूरी रखें: खुद से छत्ता हटाने की कोशिश न करें। विशेषज्ञ की मदद लें।
प्राकृतिक उपाय: नींबू में लौंग गाड़कर रखने से ततैयों को दूर रखा जा सकता है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें