Haldwani- नवरात्रि में व्रत रख गरीब, मजदूर और असहाय को भोज करा रही है ये कन्या पूजन करने वाली महिलाएं.…

खबर शेयर करें -

पूरे देश मे कोरोना के चलते लॉक डाउन चल रहा है, लोग घरों में कैद हैं, सड़को पर सन्नाटा है, आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है की सामाजिक दूरी बनाएं रखें, मजदूर अपने घर पैदल जाने को मजबूर हैं, दूसरी तरफ नवरात्रिया चल रही हैं, लॉक डाउन के बीच कन्या भोज नही कराया जा सकता, लिहाज़ा हल्द्वानी में डहरिया इलाके की महिलाओं ने यह तय किया की जो कन्या भोज कराया जाना था उसको गरीब मजदूरों, इधर उधर असहाय फंसे लोगों को खिलाया जाए, corona wairars

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : 80 साल की उम्र में रोबोटिक बाइलेट्रल नी रिप्लेसमेंट से बुज़ुर्ग को मिला नया जीवन

लिहाज़ा तय हुआ प्रतिदिन कौन सा परिवार कितना खाना बना कर मदद करेगा इसकी एक लिस्ट भी तैयार की, खाना उन घरों से तैयार होता है जिन घरों में पिछले 20 दिनों में कोई ब्यक्ति बाहर से नही आया हो, केवल घरों के अंदर रहने वाले लोग ही खाना बनाएंगे औऱ एनजीओ या पुलिस तक पहुंचा देंगे जो बेहद सावधानी पूर्वक किया जाएगा, लिहाजा एक रूटीन के तहत बनाये जाने वाला सैकड़ो पैकेट खाना उन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है जो थके हारे औऱ भूखे है, इससे पहले पुलिस के अधिकारी से लेकर निचले कर्मचारी तक उन लोगो को खाना पहुंचाने का काम कर रहे थे जिनको देखने सुनने वाला कोई नही था, शुक्र है भगवान के रूप में डॉक्टर इस समय अस्पतालों में मौजूद हैं, औऱ नवरात्रों में भगवान के नाम पर कन्याओं को कराया जाने वाला भोज उन लोगों के काम आ रहा है जिनकी वास्तविक रूप में इस खाने की जरूरत है। nawratri

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें