- सर्वोदय फाउंडेशन ने किया शिक्षार्थियों के लिए पाठ्य सामग्री का वितरण, ग्रामीण शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
नैनीताल : समाज में सकारात्मक परिवर्तन और शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने की दिशा में कार्य कर रही सर्वोदय फाउंडेशन ने आज एक सराहनीय पहल करते हुए नैनीताल जिले के सुंदरखाल स्थित एक सरकारी प्राइमरी विद्यालय में विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री एवं पुस्तकें वितरित कीं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा फाउंडेशन के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री तनुज बिष्ट जी ने की। उनके साथ उपाध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह नेगी, सचिव श्री प्रकाश जोशी, कोषाध्यक्ष श्री नीरज गहतोड़ी, सदस्य श्री गिरीश रावत व अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।
संस्था की ओर से बताया गया कि सर्वोदय फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य समाज में एक बेहतर और स्वस्थ शैक्षिक वातावरण बनाना है। संस्था महिलाओं और युवाओं में जागरूकता फैलाने के साथ ही ऐसे दूरस्थ क्षेत्रों में कार्य करने को प्रतिबद्ध है, जहां सरकारी योजनाओं का लाभ सीमित रूप से पहुंच पाता है।
श्री बिष्ट ने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल सामग्री वितरित करना नहीं, बल्कि शिक्षा की नींव को मजबूत करना है। हम लगातार ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में पहुंचकर ज़रूरतमंदों को सहायता पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।”
विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए संस्था को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों की निरंतरता की कामना की।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें