लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हिंदू युवती का मुस्लिम समुदाय के युवक मुश्ताक अहमद ने किया सिर धड़ से अलग।
खटीमा (उधमसिंह नगर)- दूसरे समुदाय के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हिंदू युवती का सिर धड़ से अलग कर हत्या की वारदात से फैली सनसनी। हरियाणा पुलिस ने खटीमा कोतवाली पुलिस की मदद से आरोपी युवक की निशानदेही पर युवती का धड़ खटीमा के नदन्ना इलाके से किया बरामद,सिर की तलाश जारी।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के खटीमा शहर में हरियाणा पुलिस की मदद से स्थानीय पुलिस ने एक युवती की बिना सिर की लाश बरामद की। जांच में पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। लाश 6 महीने पुरानी है। युवती नानकमत्ता की रहने वाली है, जबकि आरोपी सितारगंज का रहने वाला है। दोनों हरियाणा में लिव इन में रहते थे।
जानकारी के मुताबिक, 30 अप्रैल को हरियाणा की गुड़गांव पुलिस ने नानकमत्ता निवासी 32 वर्षीय युवती की गुमशुदगी के मामले में सितारगंज गौरीखेड़ा निवासी 25 वर्षीय मुश्ताक अहमद को उसके घर से हिरासत में लिया। पूछताछ में मुश्ताक ने युवती की हत्या करने की बात कबूली। इसके बाद सितारगंज पुलिस और हरियाणा पुलिस ने आरोपी मुश्ताक की निशानदेही पर युवती का बिना सिर वाली लाश खटीमा कोतवाली क्षेत्र के नदन्ना इलाके में काली पुलिया के पास से सड़ी गली हालत में बरामद की। पुलिस को काफी खोजबीन के बाद भी युवती का सिर नहीं मिला। लाश की शिनाख्त युवती के भाई ने दुपट्टे से की।
पुलिस द्वारा मुश्ताक से पूछताछ में सामने आया कि,उसकी और युवती की मुलाकात रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन में हरियाणा जाते वक्त हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग रहा। युवती अपनी छोटी बहन के साथ हरियाणा में स्पा सेंटर में काम करती थी, दोनों में प्रेम-प्रसंग होने के बाद वह दोनों गुड़गांव चले गए और लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. मुश्ताक हरियाणा में कैब चलाने का काम करने लगा।
इसी बीच मुश्ताक अपने घर सितारगंज गौरीखेड़ा आया और नवंबर 2024 में उसने किसी अन्य युवती से शादी कर ली. लिव इन में रह रही युवती को जब मुश्ताक के शादी के बारे में पता चला तो वह मुश्ताक के घर पहुंची और शादी का विरोध किया। मामले में पंचायत भी हुई,इसके बाद मुस्ताक युवती को इस्लाम नगर खटीमा में अपने बहन के घर लेकर आया।
खुलासे के मुताबिक, 16 नवंबर 2024 को मुश्ताक युवती को खटीमा कोतवाली क्षेत्र के नदंन्ना काली पुलिया अंडर पास नहर के पास ले गया जहां उसने उसकी गला काटकर हत्या कर दी और धड़ को चादर में लपेट कर और सिर को कट्टे में डालकर नहर में फेंक दिया।
हरियाणा पुलिस ने बताया कि, युवती की छोटी बहन ने दीदी से संपर्क न होने की जानकारी परिजनों को दी,इस पर युवती के परिजनों ने उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज कोतवाली में युवती के लापता होने की सूचना दी,लेकिन युवती की छोटी बहन के मुताबिक पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज नहीं की गई। इसके बाद युवती की बहन ने 19 दिसंबर 2024 को गुड़गांव सेक्टर तीन हरियाणा थाने में बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद आज 30 अप्रैल को हरियाणा पुलिस ने सितारगंज में युवती के लिव इन पार्टनर मुश्ताक को हिरासत में लिया और मामले का खुलासा किया।
पूरे मामले में एसपी सीटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि हरियाणा में एक युवती की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने सितारगंज पुलिस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर युवती का बिना सिर वाला शव बरामद किया है। मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा पुलिस शव और आरोपी को अपने साथ ले गई है।
 
 
 
 
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त
                                        
                                        उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त                                     हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक
                                        
                                        हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक                                     उत्तराखंड के 17 राजकीय कॉलेजों को मिले स्थाई मुखिया
                                        
                                        उत्तराखंड के 17 राजकीय कॉलेजों को मिले स्थाई मुखिया                                     नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए
                                        
                                        नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए                                     रामनगर : CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भव्य होगा, जन-वन कार्यक्रम: राकेश नैनवाल
                                        
                                        रामनगर : CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भव्य होगा, जन-वन कार्यक्रम: राकेश नैनवाल                                     हल्द्वानी: (बड़ी खबर) यहां दो सगे भाइयों ने खाया जहरीला पदार्थ, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर
                                        
                                        हल्द्वानी: (बड़ी खबर) यहां दो सगे भाइयों ने खाया जहरीला पदार्थ, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर                                     उत्तराखंड: यहाँ अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों पर भालू ने किया हमला
                                        
                                        उत्तराखंड: यहाँ अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों पर भालू ने किया हमला                                     उत्तराखंड: आईएसबीटी चौक पर बुजुर्ग को बस ने कुचल दिया, मौके पर मौत !
                                        
                                        उत्तराखंड: आईएसबीटी चौक पर बुजुर्ग को बस ने कुचल दिया, मौके पर मौत !                                     उत्तराखंड: यहाँ टीका लगाने को लेकर महिलाओं में हुआ झगड़ा !
                                        
                                        उत्तराखंड: यहाँ टीका लगाने को लेकर महिलाओं में हुआ झगड़ा !                                     उत्तराखंड में यहाँ कॉलेज बिल्डिंग पर पेट्रोल लेकर चढ़ी छात्रा, पुलिस ने बचाई जान
                                        
                                        उत्तराखंड में यहाँ कॉलेज बिल्डिंग पर पेट्रोल लेकर चढ़ी छात्रा, पुलिस ने बचाई जान                                     
                