गौ सेवा की मिसाल बने मोहित और दीपक: बिंदुखत्ता में गौ आश्रय केंद्र का भूमि पूजन सम्पन्न
बिंदुखत्ता, /लालकुआं : बेसहाय और घायल गौवंश सहित अन्य बेजुबानों की सेवा के लिए गौरी केयर सोसाइटी द्वारा बिंदुखत्ता-घोड़ानाला क्षेत्र में गौ आश्रय शेल्टर की स्थापना की जा रही है। इस पुनीत कार्य का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस सेवा परियोजना की प्रेरक शक्ति मोहित जोशी और दीपक पांडे हैं, जिनकी समर्पित सोच, कठिन परिश्रम और करुणा से ओत-प्रोत दृष्टिकोण ने समिति को दिशा दी। समिति आज जिस स्तर पर कार्य कर पा रही है, वह इन युवाओं के अथक प्रयासों का प्रतिफल है। मोहित जोशी के आग्रह पर ही उनके पिता श्री नरेंद्र जोशी ने इस महान उद्देश्य हेतु भूमि दान की, जो न केवल एक प्रेरणादायक पहल है, बल्कि बिंदुखत्ता जैसे क्षेत्र में सेवा संस्कारों की गूंज है।
विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने भूमि दानकर्ता नरेंद्र जोशी का पुष्पमालाओं से अभिनंदन कर सम्मानित किया और युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा,
“जहाँ एक ओर आज का युवा नशे जैसी बुराइयों में अपने जीवन और परिवार को संकट में डाल रहा है, वहीं मोहित और दीपक जैसे युवाओं ने सेवा का मार्ग चुनकर समाज के सामने एक जीवंत आदर्श प्रस्तुत किया है। इनका कार्य न केवल बिंदुखत्ता के लिए, बल्कि पूरे उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

उन्होंने आगे कहा कि वह इस जनकल्याणकारी कार्य को आगे बढ़ाने के लिए विधायक निधि सहित अन्य माध्यमों से हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे। इसी क्रम में पूर्व विधायक निधि से ₹200000 वहवरमान में व्यक्तिगत उन्होंने ₹11,000 की प्रारंभिक राशि भेंट कर निर्माण कार्य के शुभारंभ की घोषणा की।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सुरेश चंद्र पांडे, सोनू पांडे, केशव दत्त पांडे, मोहनचंद पांडे, देवेंद्र गोस्वामी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। मंच संचालन का दायित्व सेवानिवृत्त शिक्षक जीत सिंह ठाकुर ने कुशलतापूर्वक निभाया।

गौरी केयर सोसाइटी का यह प्रयास केवल एक गौशाला का निर्माण नहीं, बल्कि मानवीय करुणा, सेवा और समाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। इस पुनीत यज्ञ में आपकी सहभागिता हमारे लिए केवल आशीर्वाद ही नहीं, बल्कि नई ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत भी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फुट ओवर ब्रिज का किया उद्धाटन
उत्तराखंड: हजारों किसानों को मिलेगा Kisan Credit Card और पशुधन योजनाओं का लाभ
उत्तराखंड मे यहाँ बोरे में मिली महिला की सड़ी-गली लाश, मचा हड़कंप
उत्तराखंड: पतंजलि विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति ने छात्रों को डिग्री और मेडल किए प्रदान
उत्तराखंड: ब्रिगेडियर प्रफुल मोहन बने दून सैन्य अस्पताल के नए कमांडेंट
नैनीताल : यहां टेम्पो ट्रैवलर एक्सीडेंट, 2 की मौत, एक लापता 15 घायल
हल्द्वानी : कॉलटैक्स के पास नहर में गिरा व्यक्ति,पुलिस और जल पुलिस की तलाश जारी
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) 3 और 4 नवंबर को राष्ट्रपति भ्रमण को लेकर ट्रैफिक प्लान लागू
उत्तराखंड: उधम सिंह नगर में फिर बदले पुलिस अधिकारी
देहरादून :(बड़ी खबर) 3 नवंबर इन स्कूलों में छुट्टी
