इस आर्थिक मंदी पर भी कौन कौन कर रहे है अपना उल्लू सीधा, आइए जानते है.

खबर शेयर करें -

ये आर्टिकल उन्हीं लोगों के लिए जो शब्दो के महत्त्व को जानता है ना कि चलचित्र के जाल को ।क्योंकि जानकारी रोचक जरूर है ।कहीं ऐसा ना हो आपका दिमाग आधे रास्ते में दम तोड दे..

किसी भी प्रकार के मास्क ,चाहे वो N-96 क्यू ना हो । बाजार पर ना मिलने पर अफरा तफरी मची हुई है।और पूरा बाजार इसे महंगे दामो पर बेचने पर तूल पकड़ा हुआ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे तो यह बस एक बचाव है ।क्योंकि जिनकी इमनुटी पावर कम होती है। उन लोगो को ये संक्रमण तेजी से पकड़ता है ।इसलिए आप मास्क पहन कर इसे कम तो कर सकते है।लेकिन पूर्णतः बच नहीं सकते है ।
वैसे ही जैसे आपको सर्दी जुखाम पकड़ जाता है ।
तो एक प्रश्न आप सभी से ———-
प्रश्न- क्या आपका मास्क पहनने से सर्दी जुकाम ठीक हो जाता है ?
उत्तर – जवाब आपका हैं।

सांकेतिक फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया

लेकिन जिनकी इमुनिटी पावर बहुत कम होती है।वो उन लोगो के लिए मास्क जरूरी हैं।
सच बताऊं तो अगर करोना वायरस आपके एरिया में आ गया तो मास्क भी आपको नहीं बचा सकता । लेकिन इसको फैलने से बचा जा सकता है।
लेकिन ऐसे हालातो में मास्को का ना मिलना और मनचाहे दामो पर इसका बिकना एक सवालिया निसान छोड़ती है ।
मै उन मेडिकल स्टोर और उन कैंटीन ठेकेदारों से पूछना चाहता हूं। जो ये चीज़े हम तक पहुंचाते है।जब देश ऐसी हालातों से गुजर रहा हो।
तो ऐसे समय पर भी मास्क जैसी चीजों पर राजनीति और खरीद फरोख्त जरूरी है?
जबकि सरकार को भी इन चीजो को जनता तक मुफ्त देना चाहिए ।ना कि फोन पर कोई कॉलर ट्यून लगाकर लोगो को डराया जाए ।
अगली बार कोई आपको इसके उचित दाम ना लगाकर महंगा बेचे तो उनसे ये सवाल जरूर पूछे —-
जब हम सुरक्षित नहीं तो आप सुरक्षित कैसे रहोगे। आम नागरिकों तक ये सही दामो पर ना मिल पाए तो ये कैसी सुरक्षा?
अब बात आती है ये सब आपको कौन बता रहा है।की मास्क पहनो और आप बच जाओगे ।क्या डॉक्टर ने बोला आपको । ये सब आपको कहा से पता लग रहा है। जो बीमारी को बड़ा चढ़ा कर बोल रहे है ।आपको डरा रहे है ।हर घंटे में अपने आंकड़े बता रहे है ।और हम आप इसके पीछे पागल से हो गए है ।
करोना वायरस के आने से जहा पूरी अर्थव्यस्था ठप पड़ चुकी है ।पूरी मंदी छा गई है । उसी की आड़ पर कई लोगो का चल रहा है अपना जबरदस्त धंधा। और जिसको तूल दे रहे ये चैनल जो आपको हर वक्त डराने में लगे है।
कुछ लोग इनके एक तरीके से बिजनेस पार्टनर का भी काम कर रहे है ।जैसे – यूट्यूब, फेसबुक ,टिक टोक .
हमारी और आपकी आम भाषा में इनको यू टूबर ,ब्लॉगर , वोलोगर और टिक टोकिया स्टार भी बोल सकते है । जिनका कोई मेडिकल बैकराउड नहीं है ।जिनका दूर दूर तक इस से कोई सम्बन्ध नहीं है ।डॉक्टर तो अपना काम कर रहे है वो सोच रहे है ।किस टाइप से इसे रोका जाए और किस टाइप से इस से बचा जाए । लेकिन इन चीजो की आड़ में कई लोग अपनी रोटी सेकने में लगे है।
लोग ये भी कह रहे है ।करोना एक बिजनेस है । इसको एक बिजनेस टेक्नीक के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है ।जिसमे बड़े बड़े लोग शामिल है।

सांकेतिक फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया

आगे पढ़े जिसके लिए ये आर्टिकल लिखा जा रहा है।———

बड़ी बड़ी फार्मेसी कंपनी ,बड़े बड़े दलाल इस बीमारी के आड़ पर इन चीजों को महंगा कर बढ़ती दामो पर बेच रहे है ।और इसी बीच कोई नुखसे बताने वाले भी अब खुलकर सामने आ रहे है । सुबह सुबह वॉट्सऐप खोलते ही इनकी जानकारी हमसे सांझा करते हुए लोग मिल जाते है ।और सच बताऊं तो हसी भी आ जाती होगी आप लोगो को ।
अभी कहानी यही ख़तम नहीं होती है । आगे ड्रामा दिलचस्प है।
अब तो खाने में भी लगाम कस दी गई हैं ।अंडे मत बनाओ। मांस मत खाओ।लोग तो ये भी बोल रहे सब्जीयो में भी तो ये बड़े बड़े वक्सिन टाइप इंजेक्शन लगते है।लौकी ,कद्दू ,खीरा टमाटर सब नकली है । अब आप ही बता दो हम क्या खाएं ।या फिर निर्धारित कर दो ऐसी सूची की जो हम घर पर टांग ले और उसी अनुसार कितने वर्ष तक इसे अपनाए ।बुरी तरह से दुनिया को डरा कर रखा है । कोई बोलता है ऑर्गेनिक चीज खाओ । सच सच बताऊं तो ये सब हर कम्पनियों के फंडे है ।अपने को बाजार में उतारने के ।और अपना उल्लू सीधा करने के।
और इन लोगो की मदद कर रहे है ।जो इनके लिए आर्टिकल लिखते है ।इनमें वीडियो बनाते है और ये डर कौन पैदा कर रहा है ।ये जानकारी कौन दे रहा है ।इस से आप भाली भाती आप वाकिफ हों। हर बार एक बात को बोलना उचित नहीं ।
हा मै मानता हूं जानकारी देना अच्छी बात है ।लेकिन जानकारी को इतना डरा कर पेश करना ये ग़लत है ।इस से आपको बचना होगा ।हम सबको बचना होगा ।
एक और नया चला है ।अब इसको भी जान लो —————-
अभी सोशल मीडिया बाजार अपने में तेजी से ट्रेंड पकड़ा हुआ है ।की इसमें ऐसा मिलाओ ,ये करो ऐसा हो जाएगा ।ये मंत्र का जाप करें तो ठीक होगा ।और फिर हम उन्हीं को फॉरवर्ड करते नजर आ रहे है।
किसी ने तो इसमें पूरी कहानी लिख डाली कि ये बायलॉजिकल वार फेयर के लिए बनाया है ।जैसे कि उस इंसान को सब पता हो ।वो लोगो को अपनी काल्पनिक कहानियों और किस्सों से डराता हुआ नजर आ रहा है।और दूसरी तरफ कोई आपके गली मोहल्ले की कोई दुकान में या ऐसी जगह पर ऐसा व्यक्ति आपको जरूर दिख या बाते करता हुआ बड़ी आसानी से मिल जाएगा।जैसे उसे ये सब पहले से पता हो ।या फिर उन्हें सीधे डायरेक्ट ये बात अपने देश के ख़ुफ़िया विभाग ने बताई हो ।जिसकी पुष्टि न्यूज चैनल भी करने से डरता हो ।मगर ये इंसान आपको उसमे मुहर लगाता हुआ नजर आ जाएगा हर गली मोहल्लों में ।


कुछ लोग तो पोस्ट पढ़ते हुए मुस्कुरा भी रहे है।
आप आगे देखो ——————————–
कई जगह तो झोला छाप डॉक्टर और कुछ फिटनेस एक्सपर्ट अपनी जानकारी सांझा करते हुए आजकल आपको भी खूब दिख रहे होंगे।जो आपको फेसबुक ,यूट्यूब,टिक टोक में बड़ी आसानी से दिख जाएंगे ।क्योंकि वर्षो से उनका खुद का चैनल बंद पड़ा था ।आज उनको सुनने और देखने वाले कई लोग मिल गए है ।जिन से कल तक कोई ज्ञान नहीं लेता था आज वही सबके गुरु बन रहे है ।
सच बताऊं तो कभी कभी दुख भी होता हैं ।की कैसे लोग इन लोगो पर भरोसा कर लेते है ।जो बुद्धिजीवी बनने का ढोंग करते है । मै उनसे यही सवाल पूछना चाहता हूं ।जब आप लोगो मेडिकल का बेसिक चीजे भी नहीं पता तो आप इतना ज्ञान बिना डिग्री के कैसे बाट लेते हो ।इतना टैलेंट आप लोगो में कैसे आ जाता हैं।अगर गलती से मेरा ये आर्टिकल उन तक पहुंच जाए तो यार जवाब देना ।

सांकेतिक फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया

अब जानते है क्या है ये ?शुरुआत कहा से हुई ? लक्षण क्या है,कैसे इस से बचा जाए ?

तो सुनो दिसंबर में चीन के वुहान से शुरू हुआ ये कोरोना वायरस।आज १२३ देशों तक पहुंच चुका है ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। सरकारें भी कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही हैं।अब तो किसी को फोन करने पर भी इसकी जानकारी आपको आराम से मिल सकती है ।क्योंकि अब ये हर किसी की फेवरेट कॉलर ट्यून जो बन गई है।
मुस्कुराओ मत प्लीज !
कोरोना वायरस का सम्बन्ध संक्रमण से हैं।इस से दूषित व्यक्ति को जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है।
इसके लक्षण———-
डब्लूएचओ के मुताबिक इसके लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं। संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है।
बचाव के उपाय————
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिक,
१-हाथों को साबुन से धोना चाहिए। सेनिटाइजर और डेटॉल का इस्तेमाल भी करे तो सोने में सुहागा।
२-खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें।जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखी जाए।
३-ट्रेन-बस में यात्रा के बाद हाथ साफ किए बिना अपने चेहरे व मुंह पर न लगाएं। अपनी नाक और मुंह को कवर करके रखे ।
४- वायरस की सूचना मिलने या लक्षण मिलने पर तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य केंद्र पर जरूर दे ।इसमें ही आप और सबकी भलाई है ।
आपको एक बात और इसका अभी तक कोई टीका या इंजेक्शन नहीं बना है । जो आपको ये कहके बोल दे कि वो लग जाएगा तो बच जाओगे ।क्योंकि मामूली खासी और जुकाम आने पर आपको ये कहकर भी आसानी से ठगा जा सकता है । इस टाइप की ठगी से भी अपने आपको बचाए।

सांकेतिक फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया

अब अंत में आपसे सवाल——————————
१- जब आप बीमार होंगे तो क्या इन यूट्यूब ,टिक टोक और न्यूज चैनलों के पास जाओगे क्या?
२- आज तक अपने हाथो को सेनिटाइजर नहीं लगाया तो अब इतना पागलपन क्यू ?
३- क्या सच में जानकारी को इतना डरावना बनाना जरूरी हैं?
४- क्या डॉक्टर की बिना सलाह के इन बेतुकी बातो पर सलाह लेना उचित है?
अंत में जाओगे तो डॉक्टर के पास ही ,तो क्यों विश्वाश कर रहे हो इनकी बातो पर। क्यों इतना भयभीत हो ।जब साबुन ने डेटॉल ने आपका इतना साथ दिया है । तो यार आगे भी देगा ।
अंत में यही कहूंगा आप सभी से —————–
(भरोसा रखें अपनी सुरक्षा पर ,अपनी जानकारी पर)

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

2 Comments
Inline Feedbacks
View all comments