लालकुआं । तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन लालकुआँ क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ एक फिर बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। जिसको लेकर वन विभाग ने लालकुआँ वीआईपी गेट सहित ट्रांसपोर्ट नगर स्थित 100 से अधिक दुकानदारों को जमीन खाली करने का नोटिस दिया है।
विभाग ने अतिक्रमणकारियों को 8 नवंबर तक का समय दिया है जिसके बाद जेसीबी चलाकर अतिक्रमण खाली कराया जायेगा। वही वन विभाग द्वारा दिए खाली करने के नोटिस का दुकानदारों ने विरोध किया है।
बताते चले कि तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन की टांडा रेंज के अन्तर्गत वीआईपी गेट तथा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित होटल, ढाबों तथा मिस्री लाइन के दुकान स्वामियों पर संकट के बादल मंडरा रहे है। वन विभाग ने वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कवायद शुरू कर दी है।
जिसको लेकर तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन ने लगभग 150 से अधिक दुकान स्वामियों को जमीन खाली करने का नोटिस जारी किया है।बताया जा रहा है कि वन विभाग द्वारा पूर्व में जमीन खाली करने के नोटिस जारी किए गए थे।
लेकिन उसके बावजूद कब्जा बराबर है। वही जारी नोटिस में 8 नवंबर तक समय दिया गया है जिसमें अतिक्रमणकारियों से जवाब मांगा गया है जबाब नही देने पर वन अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई कर अतिक्रमण की गई भूमि खाली कराने की कार्यवाही होगी।
इधर मामले की जानकारी देते हुए तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी उमेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि टांडा रेंज के अन्तर्गत वीआईपी गेट तथा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित वन विभाग की आरक्षित वन भूमि पर लोगों द्वारा पूर्व से ही अवैध अतिक्रमण किया गया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा पूर्व में भी वनभूमि को खाली करने के नोटिस दिए गए थे। जिसका अतिक्रमणकारियों द्वारा आज तक कोई जबाब नही दिया गया।
उन्होंने बताया कि अतिक्रमण की गई भूमि खाली कराने को लेकर विभाग ने 150 से अधिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा है। नोटिस में 8 नवंबर तक समय निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अंदर जबाब नही देने पर अतिक्रमणकारियों से जमीन को खाली कराने के साथ उन पर कानून कार्यवाई भी की जाएगी।
वही वन विभाग द्वारा दिए खाली करने के नोटिस का दुकानदारों ने विरोध किया है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक से गुहार लगाकर न्याय की मांग की है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी: तेज रफ्तार बुलेट ने ली काश्तकार की जान, टक्कर मारकर चालक हुआ फरार
उत्तराखंड: यहां लग्जरी होटल में महिला पर्यटक के कमरे में घुसे तीन लोग, होटल मालिक समेत तीन पर मुकदमा
उत्तराखंड : यहां 12 वीं की छात्रा की निर्मम हत्या
हल्द्वानी के व्यक्ति के नाम पर पिथौरागढ़ के युवक को दे दिया लोन, बैंक पहुंचे तो हुआ खुलासा
उत्तराखंड राज्य के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी एवं हिमस्खलन की संभावना
उत्तराखंड मे मंत्रियों के भत्ते बढ़े, यात्रा पर अब मिलेंगे 90 हजार रुपए प्रति माह
उत्तराखंड: बर्फबारी के बीच अंगीठी बनी काल, धुएं से दम घुटने पर युवक की मौत !
उत्तराखंड: यहाँ टायर की दुकान में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका
उत्तराखंड: इस दिन से लागू होगी देवभूमि परिवार पहचान पत्र योजना
उत्तराखंड: सड़क पर ओवरटेक विवाद, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, स्थिति हुई नियंत्रण में 
