लालकुआं- विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं ऐसे में भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित अन्य पार्टियों ने राजनीतिक रणनीति तैयार करते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं, वही लालकुआं विधानसभा से जिला पंचायत के चुनाव में बंपर वोटों से जीत कर अपने प्रतिद्वंदीयो की जमानत जप्त करने वाले, जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट ने 2022 के चुनाव के लिए हुंकार भर दी है।
पिछले सप्ताह अपने समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में विधायक का चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है, पिछले कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े मोहन सिंह बिष्ट को इस बार भी जिला पंचायत का टिकट नहीं दिया गया, जिसके बाद अपने समर्थकों के भारी दबाव के चलते उन्होंने निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव लड़ा और उन्हें बंपर समर्थन देते हुए जनता ने जिला पंचायत सदस्य बनाया, जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट की जनता में पकड़ ही कहेंगे कि उन्होंने अपने विरोधियों को राष्ट्रीय पार्टियों टिकट प्राप्त होने के बाद भी जमानत जप्त करा दी।
लालकुआं विधानसभा के जनता के सुख दुख में बराबर के भागीदार रहने वाले मोहन बिष्ट अब 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं और उन्होंने आज अपने चुनावी कार्यालय की शुरुआत भी कर दी है, पूर्व में यूसीडीएफ के चेयरमैन रहे मोहन बिष्ट लंबे समय से सामाजिक जीवन में गरीब, असहाय, मजदूर, किसान सबकी मदद करते हुए आ रहे हैं, युवाओं से उनका जुड़ाव इस बात की तस्दीक करता है कि उनके जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में उन्हें बंपर जीत दिलाने के लिए युवाओं ने बढ़-चढ़कर उनका साथ दिया।

मोहन बिष्ट के 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद, अब भाजपा और कांग्रेस में खलबली होना स्वभाविक है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए मोहन बिष्ट लगातार विधानसभा चुनाव में विधायक के टिकट के प्रबल दावेदार रहते थे, जिला पंचायत चुनाव जीतने के बाद उन्हें भाजपा से निष्कासित किया गया। फिलहाल भाजपा में उनकी वापसी हो पाएगी या नहीं यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन उन्होंने चुनावी ताल ठोकते हुए गोरापढाव व तीन पानी के बीच कुमाऊं मोटर ड्राइविंग स्कूल के बगल में अपना कार्यालय खोल दिया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



दिल्ली में अनिल बलूनी के घर इगास पर्व, अमित शाह हुए शामिल
उत्तराखंड: 10 नवंबर से ये कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार और हडताल पर
उत्तराखंड: यहाँ सरकारी आवास में मिला वन दरोगा का शव
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) DM रयाल के निर्देश, खनन न्यास निधि की प्राथमिकता प्रभावित क्षेत्र, श्रमिकों और उनके बच्चों के हित में हो
सीएम धामी ने निकाला मेगा लकी ड्रॉ, सोनिया और जसपाल ने जीती इलेक्ट्रिक कार
उत्तराखंड: कोटाबाग में आपदा कार्यों का अपर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग में 287 चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया साइटों को नोटिस जारी किया, जानिए कारण
उत्तराखंड : यहां अश्लील वीडियो बताकर वायरल करने के संबंध में 6 नाबालिगों समेत 11 पर कार्रवाई
उत्तराखंड: कुमाऊं हेली सेवा से पहाड़ी इलाकों की यात्राएँ हुई आसान और तेज
