- उत्तराखंड में गर्मी का प्रकोप, हीटवेव बढ़ा सकती है मुश्किलें।
उत्तराखंड- प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मैदानी इलाकों में झुलसाती धूप और चलने वाली गर्म हवाओं ने लोगों का सुकून छीन लिया है, वहीं रात के तापमान में भी असामान्य बढ़ोतरी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है, जिससे स्थिति और गंभीर होने की आशंका है।
उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम तेवर दिखाने लगा है. हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, रुद्रपुर समेत कई अन्य मैदानी शहरों में एक बार फिर तापमान ऊपर चला गया है. ऐसे हालात में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के देहरादून केंद्र से मिले इनपुट के मुताबिक यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक लगातार बनी रह सकती है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।
मंगलवार को प्रदेश के प्रमुख शहरों में तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया गया। राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान भी 21.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से ऊपर है।
पंतनगर में स्थिति और भी खराब रही, जहां अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों जैसे मुक्तेश्वर और नई टिहरी में तापमान अपेक्षाकृत कम रहा, लेकिन वहां भी सामान्य से अधिक गर्मी महसूस की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान (मंगलवार को)⤵️
शहर अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
देहरादून 37.5 21.3
पंतनगर 38.7 19.6
मुक्तेश्वर 26.4 13.4
नई टिहरी 27.0 13.7
मौसम विभाग की चेतावनी⤵️
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बुधवार को भी प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में और वृद्धि हो सकती है। देहरादून में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस दौरान तेज धूप और गर्म हवाएं चलने से लू लगने का खतरा बढ़ गया है।
स्वास्थ्य विभाग की सलाह⤵️
बढ़ती गर्मी और हीटवेव की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों और प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें,पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और डिहाइड्रेशन से बचें।
हल्के और सूती कपड़े पहनें, सिंथेटिक कपड़ों से परहेज करें।
सिर को ढककर रखें, छाता या टोपी का इस्तेमाल करें।
शराब और कैफीनयुक्त पेय से दूर रहें, क्योंकि ये शरीर को डिहाइड्रेट करते हैं।
बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखें।
प्रदेश में लगातार बढ़ रहा तापमान और हीटवेव की आशंका ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक गर्मी का प्रकोप जारी रह सकता है। ऐसे में नागरिकों को सावधानी बरतने और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है ताकि गर्मी से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके।
 
 
 
 
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 उत्तराखंड: कुमाऊं हेली सेवा से पहाड़ी इलाकों की यात्राएँ हुई आसान और तेज
                                        
                                        उत्तराखंड: कुमाऊं हेली सेवा से पहाड़ी इलाकों की यात्राएँ हुई आसान और तेज                                     उत्तराखंड: बिना लाइट चल रहे ई-रिक्शा चालकों पर कुमाऊं आयुक्त ने की सख्त कार्रवाई
                                        
                                        उत्तराखंड: बिना लाइट चल रहे ई-रिक्शा चालकों पर कुमाऊं आयुक्त ने की सख्त कार्रवाई                                     उत्तराखंड: यहाँ महिला पर पति और पुत्र ने किया धारदार हथियार से हमला
                                        
                                        उत्तराखंड: यहाँ महिला पर पति और पुत्र ने किया धारदार हथियार से हमला                                     देहरादून :(बड़ी खबर) धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ
                                        
                                        देहरादून :(बड़ी खबर) धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ                                     उत्तराखंड: मोबाइल और नकदी लूटी… पर बच नहीं पाए! हल्द्वानी पुलिस ने पलट दी पूरी कहानी
                                        
                                        उत्तराखंड: मोबाइल और नकदी लूटी… पर बच नहीं पाए! हल्द्वानी पुलिस ने पलट दी पूरी कहानी                                     रुद्रपुर: एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने किए इंस्पेक्टर्स के तबादले
                                        
                                        रुद्रपुर: एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने किए इंस्पेक्टर्स के तबादले                                     उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त
                                        
                                        उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त                                     हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक
                                        
                                        हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक                                     उत्तराखंड के 17 राजकीय कॉलेजों को मिले स्थाई मुखिया
                                        
                                        उत्तराखंड के 17 राजकीय कॉलेजों को मिले स्थाई मुखिया                                     नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए
                                        
                                        नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए                                     
                