हल्द्वानी- नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने कुमाऊं के पर्वतीय व मैदानी इलाकों से दिल्ली और देहरादून जाने वाले यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर उत्तरांचल संपर्क क्रांति काठगोदाम दिल्ली और काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू करने की प्रबल मांग की है
यह भी पढ़ें👉 उत्तराखण्ड का एक मात्र मन्दिर जहाँ देवी पूजी जाती है,आमा के रुप में
रेल मंत्री को पत्र लिखकर सांसद अजय भट्ट ने कहा है कि कोविड-19 का प्रकोप धीरे धीरे कम हो रहा है लिहाजा उत्तरांचल संपर्क क्रांति काठगोदाम दिल्ली एवं काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस को पुनः संचालित किया जाना अति आवश्यक है, ताकि यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ-साथ व्यापारियों को भी इसका लाभ मिल सके। सांसद अजय भट्ट ने बताया उत्तराखंड में नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिले की जनता को इन दोनों ट्रेनों के संचालन की बेहद आवश्यकता है कुमाऊं की जनता देहरादून में और दिल्ली के लिए जाने के लिए वर्तमान समय में अन्य साधनों का इस्तेमाल कर दिक्कतों से गुजर रहे हैं। लिहाजा इन दोनों ट्रेनों के संचालन की स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी जबरदस्त पैरवी की जा रही है।
यही नहीं सांसद अजय भट्ट ने रेल मंत्री को अवगत कराया है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून एवं उच्च न्यायालय नैनीताल में है जिसकी वजह से कुमाऊं एवं गढ़वाल प्रभाग के लोगों का निरंतर आना जाना लगा रहता है वर्तमान में यह ट्रेनें बंद होने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है सांसद अजय भट्ट ने उत्तरांचल संपर्क क्रांति 15036 /35 काठगोदाम दिल्ली और काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस 14119/20 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन को जल्द शुरू करने की मांग की है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें