हल्द्वानी- मनीष और कार्तिक के रैप यूट्यूब में मचाने लगे धमाल, ऐसे बढ़ रहा है युवाओं में इनका क्रेज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- कहते हैं आजकल के युवा बड़े क्रिएटिव होते हैं और यही क्रिएटिविटी सही दिशा में काम करें तो पहचान दिलाने लगती है ऐसा ही कुछ हल्द्वानी और नैनीताल के दो दोस्तों ने किया है बचपन से संगीत का शौक रखने वाले यह दोनों दोस्त कार्तिक और मनीष इन दिनों यूट्यूब पर भी धमाल मचा रहे हैं उसके पीछे है इनके रैप गीत, जिनका युवाओं में क्रेज बढ़ते जा रहा है। काल भैरव महादेव और भक्त हूं जैसे रैप युवाओं के बीच में पसंद किए जा रहे हैं। यह दोनों प्रतिभावान दोस्त अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए रैपरों से हटकर यूनिक अंदाज में आध्यात्मिक रैप गीत लांच कर वाहवाही बटोर रहे है , इन दोनों प्रतिभावान युवाओं से बात की ”खबर पहाड़” ने जानिए इनके बारे में आखिर क्यों हटके है इनके रैप……

बाए कार्तिक और दाये मनीष

आपका नाम पता और पढ़ाई और क्या अपने संगीत के कोई शिक्षा ली है?
मनीष- मेरा नाम मनीष मिश्रा है मैं हाथीखाल, गोरापड़ाव, हल्द्वानी का रहने वाला हूं मेरी शुरुआती प्राथमिक शिक्षा सनवाल पब्लिक स्कूल नैनीताल से हुई इसके बाद मैंने हल्द्वानी क्वींस पब्लिक स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई करी और अपना ग्रेजुएशन मैंने एमबीपीजी कॉलेज से किया मैंने संगीत की कोई फॉर्मल एजुकेशन नहीं ली बल्कि संगीत सुनकर, महान कलाकारों को ऑब्जर्व करके तथा अपने अनुभवों से सीखा है।

कार्तिक- मेरा नाम कार्तिकेय चौधरी है मैं नैनीताल का रहने वाला हूं। मेरी दसवीं तक की शिक्षा नैनीताल में हुई तथा 11वीं 12वीं मैंने हल्द्वानी से की। मेरी शिक्षा हॉस्पिटैलिटी मैं रही है मैंने IHM बेंगलुरु से हॉस्पिटैलिटी में अपनी डिग्री ली है।मैंने संगीत की कोई शिक्षा या फॉर्मल एजुकेशन नहीं ली, गायन और गिटार दोनों ही मैंने खुद ही सुन कर तथा घंटो तक रियाज़ कर के सीखा है।

आपको संगीत का शौक बचपन से था या अब शुरू किया?
संगीत का शौक बचपन से तो नहीं था पर जब से संगीत सुनना शुरू किया तब से संगीत बनाने की धुन सवार हो गई 11वीं कक्षा में ने अपना पहला गाना लिखा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां प्रभारी प्रधानाध्यापिका हो गई निलंबित
कार्तिक और मनीष

संगीत के लिए आध्यात्मिक रैप ही क्यों चुना?

हमारे खुद के जीवन पर भी अध्यात्म का एक बहुत गहरा प्रभाव रहा है। असल में असल में अध्यात्मिक रैप या संगीत हम ने चुना नहीं। हमारा उद्देश्य तो केवल संगीत बनाना था लेकिन हम केवल मनोरंजन ना करके उससे गहरे लोगों के जीवन को छूना चाहते हैं तो हमें कुछ समय लगा यह समझने में जो हम करना चाह रहे हैं वो अध्यात्मिक को संगीत से जोड़ कर ही सम्भव है।

अपना यूट्यूब चैनल कौन सा है और अब तक कितने गीत लांच कर चुके हैं?
मेरे यूट्यूब चैनल का नाम है Vikraal The Conscious Rapper (https://www.youtube.com/c/VikraalTheconsciousrapper) और कार्तिक के के चैनल का नाम है The Kartik Experience ( https://www.youtube.com/c/TheKartikExperience)
हम अब तक 10 से 15 गीत निकाल चुके हैं मगर हमने केवल अपने चैनल पर ध्यान ना दे कर कई और यूट्यूब चैनलों के साथ कोलैबोरेशन में अपने गीत निकालें हमारे गाने String, String Sangeetam, Adamz Records, Mystics Of India इत्यादि पर आ चुके हैं।

अब तक कितने गीत गाए हैं और कितने वीडियो अपलोड किए गए हैं?
अब तक हम 10 से 15 गीत यूट्यूब पर निकल चुके हैं इनमें से कुछ गीत हमारे अपने यूट्यूब चैनल पर है और कई और दूसरे चैनलों के साथ कोलैबोरेशन में है हमारी गीत Mystics Of India, String, String Sangeetam इत्यादि कई चैनलों पर आ चुके हैं।

दोनों दोस्त हैं या संगीत से एक दूसरे के साथ हैं?

हम दोनों चौथी क्लास के दोस्त हैं तो हम करीब 16- 17 साल से एक दूसरे के साथ है संगीत भी हमने साथ में ही शुरू किया, 11वीं कक्षा में हमने अपना पहला गाना बनाया था।
अब तक अपने जीवन के लगभग सभी महत्वपूर्ण मोड़ों में हम एक दूसरे के साथ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - चार धाम यात्रा को लेकर आज एक के बाद एक कई आदेश हुए जारी

शूटिंग एडिटिंग कैसे होती है और गीत के माध्यम से क्या संदेश देते है?
जब भी हम कोई नया नया गाना बनाते हैं तो पहले हम गाना रिकॉर्ड करते हैं मनीष भाई ने अपने घर पर ही एक म्यूजिक स्टूडियो तैयार किया है, उसके बाद हम गाने के हिसाब से म्यूजिक तैयार करते हैं और फिर वीडियो शूट होता है। उसमें कई बार हम गोरिल्ला सूट के लिए निकलते हैं इसमें हम प्राकृतिक तौर पर जो भी होता जाए उसे रिकॉर्ड करते चलते हैं पर कई बार हम प्लान करके एक कहानी के माध्यम से वीडियो दर्शाते हैं और क्योंकि हमारे उत्तराखंड में प्राकृतिक सुंदरता का कोई अभाव नहीं है तो हम कोशिश करते हैं कि अपने म्यूजिक वीडियो में कुछ उत्तराखंड के प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाएं। वीडियो मिक्सिंग मास्टरिंग का काम हमारी वीडियो प्रोड्यूसर करते हैं।

दोनों का भविष्य में क्या इरादा है संगीत के क्षेत्र में या यह एक महज आत्म संतुष्टि के लिए है?
हमने संगीत को भविष्य के तौर पर ना देख कर केवल अपनी कला को निखारने कथा समाज को एक बेहतर संगीत देने पर अपना ध्यान केंद्रित रखा है। हमारा उद्देश्य युवाओं को एक आध्यात्मिक तथा सामाजिक चेतना को बढ़ाने वाला संगीत देना है समाज में संगीत की दुनिया में Conscious Music का एक कल्चर पैदा करना चाहते हैं।

आपको क्यों लगा कि आपको इस तरह हटके रेप बनाने चाहिए?
विकराल- असल में मेरे जीवन का अनुभव ही थोड़ा हटके रहा। मैंने अपने जीवन के कई साल रैप और हिप हॉप को दिए जब मैंने जीवन का एकमात्र उद्देश्य एक बेहतरीन रैपर बनना था, मगर तभी अचानक मेरे जीवन में अध्यात्म ने दस्तक दी। तब से योग और अध्यात्म मेरे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया तो उसके बाद उसने स्वयं ही मेरे संगीत में अपनी छाप छोड़ी शुरू कर दी और हमारा उद्देश्य कविता रैप और संगीत के माध्यम से अपने आध्यात्मिक अनुभवों को कहना और युवाओं को एक ऊंचे जीवन की ओर प्रेरित करना हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल - DM वंदना ने फील्ड में उतर कर देखे कार्य, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पर सख्ती से निपटने के निर्देश

कार्तिक- अध्यात्म मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है और अब हमारा यह कोशिश है कि हम युवाओं को जो हर तरह के भटकाव के बीच में जी रहे हैं जिसमें नशा और अर्थहीन जीवन ही उनके जीवन की सच्चाई बन चुका है एक जीवन के सत्य की ओर प्रेरित करें उसमें संगीत हमारा रास्ता है।

कौन सा ऐसा रैप है जिसे अब तक लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है?

हमारा एक गाना है काल भैरव महादेव इसे बहुत लोगों ने पसंद किया इसके अलावा कार्तिक का एक गाना है जो हमारे दिल के बहुत करीब है इनके अलावा मेरा रैप सॉन्ग भक्त हूं मैं भी लोगों को बहुत पसंद आया।

आपके रैप के प्रति रुझान को देख आपके परिवार एवं मित्रोँ का क्या रुख रहता है?
मनीष- मेरे परिवार में हमेशा मेरा समर्थन किया है और साथ दिया है हालांकि यह तो हर माता-पिता की चिंता रहती है की उनके बच्चे एक आर्थिक रूप से संपन्न जीवन जियें। तो मेरे परिवार ने चाहा है कि मैं अपने जीवन यापन के लिए भी कुछ करो उसके अलावा संगीत में हमेशा उन्होंने मुझे प्रेरित ही किया।

कार्तिक- मेरे परिवार तथा मित्रों ने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया है उन्हें हमारा काम पसंद आता है और हमेशा हमारा उत्साह बढ़ाते हैं।

कालभैरव महादेव
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

6 Comments
Inline Feedbacks
View all comments