हल्द्वानी : लालकुआं में भारी बारिश से जल भराव, राहत कार्य जारी, SDM और तहसीलदार टीम सहित डटे

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

लालकुआं। क्षेत्र में पिछले 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बरसात से हुआ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, कई श्रमिक बस्तियां पानी से लबालब हो गई, इस दौरान एसडीएम और तहसीलदार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 100 से अधिक लोगों को रेस्क्यू करते हुए उन्हें वार्ड नंबर एक अंबेडकर पार्क में ठहराया है।


भारी बरसात के चलते नगर एवं यहां से लगी श्रमिक बस्तियों में भारी जल भराव होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, लालकुआं के नवनियुक्त उप जिलाधिकारी तुषार सैनी और तहसीलदार युगल किशोर पांडे ने राजस्व कर्मियों के साथ उक्त जल प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लगभग 100 लोगों को रेस्क्यू करते हुए उन्हें वार्ड नंबर एक अंबेडकर पार्क में ठहराया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड स्थापना दिवस पर अरुणोदय होम स्टे को मिला राज्य में सर्वोच्च स्थान


क्षेत्र में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के चलते खडड़ी मोहल्ला, 2 किलोमीटर, वीआईपी गेट, बजरी कंपनी क्षेत्र में जबरदस्त जल भराव होने से उनकी कच्ची झोपड़ियां ध्वस्त हो गई, जिसके चलते कई कच्चे घर भारी जल भराव की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए तथा कई घरों में पानी भर गया जिससे श्रमिकों के खाने-पीने का राशन वह अन्य सामान पानी में भीग कर खराब हो गया, इधर गौला नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ जाने के चलते बिंदुखत्ता इंदिरानगर क्षेत्र में दो मकान भूकटाव की चपेट में आने को है, दोनों परिवारों को राजस्व विभाग द्वारा अन्यत्र शिफ्ट किया गया है, साथ ही प्रशासन द्वारा गौला नदी पर लगातार नजर बनायी जा रही है,
इधर अंबेडकर पार्क में ठहराए गए प्रभावित परिवारों का क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी मोहित कठायत द्वारा खाने की व्यवस्था की गई, सभी को दोपहर का भोजन कराया गया।
इस अवसर पर उनके साथ राजस्व उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव, राकेश बत्रा हरीश नैनवाल, अजय कन्याल और समीरूद्दीन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दिल्ली कार ब्लास्ट में उत्तराखंड का युवक घायल
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें