- पूर्व भारतीय विश्वकप टीम के विकेटकीपर मोहन चतुर्वेदी ने शैमफोर्ड स्कूल में छात्रों से किया प्रेरणादायक संवाद
पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और विश्वकप टीम के विकेटकीपर श्री मोहन चतुर्वेदी ने गुरुवार को शैमफोर्ड स्कूल का दौरा किया और छात्रों के साथ प्रेरणादायक संवाद किया। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करने और उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए परफेक्ट प्रैक्टिस करने की सलाह दी। अपने समय के अनुभव और किस्सों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खेलों से तत्काल निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है, जो जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उपयोगी सिद्ध होती है। छात्रों ने पूरे उत्साह और रुचि के साथ इस प्रेरणादायक सत्र में भाग लिया।
पूर्व भारतीय विश्वकप टीम के विकेटकीपर मोहन चतुर्वेदी, वर्तमान में इनकम टैक्स विभाग दिल्ली में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम एवं दिल्ली टीम के लिए 44 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। साथ ही वे DDCA (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) की सीनियर और जूनियर मेंस टीम के चयनकर्ता भी रह चुके हैं। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें 1989 में बेस्ट विकेटकीपर अवार्ड और 1990 में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा ‘बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की प्रेरणादायक कहानियों के साथ छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर उस पर पूरी निष्ठा, अनुशासन के साथ सही दिशा में मेहनत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में चतुर्वेदी ने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए और उन्हें खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया और पूरे उत्साह व जिज्ञासा के साथ भाग लिया।। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट, चेयरपर्सन ऋचा बिष्ट, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश बिष्ट, डायरेक्टर अकेडमिक्स अंजू भट्ट, प्रधानाचार्या संतोष पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें