हल्द्वानी – मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल हुवा बिंदुखत्ता राजस्व गांव, उधर समिति की रिपोर्ट भी जिला स्तर पर पहुंची

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

लालकुआं। बिंदुखत्ता राजस्व गांव मामले में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उक्त मामले को मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल किया है, इसके बाद बिन्दुखत्ता वासियों को राजस्व गांव को लेकर पुनः उम्मीद जगी है।


उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने बताया कि उन्होंने गत 2 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र सौंपते हुए मांग की थी कि बिंदुखत्ता राजस्व गांव मामले को मुख्यमंत्री अपनी घोषणा में शामिल करें, ताकि जल्द से जल्द बिंदुखत्ता राजस्व गांव का रास्ता साफ हो सके, इस पर आज मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करते हुए बिंदुखत्ता राजस्व गांव मामले को मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल किया है, विधायक ने कहा कि बिंदुखत्ता राजस्व गांव का मामला मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल होने के बाद जल्द ही राजस्व गांव बनने की ओर अग्रसर होगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : वाह अधिकारी हो तो ऐसे, DM, SSP बाइक लेकर उतर पड़े सड़कों पर, ग्राउंड से जानी ट्रैफिक की रियलिटी
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (बड़ी खबर) पूर्व फौजी निकला चैन स्नेचर, 800 CCTV खगालने के बाद पकड़ा गया ऐसे


इसके अलावा बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर 28 फरवरी को पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने विधानसभा देहरादून के समीप धरना प्रदर्शन किया था, वही धारचूला के विधायक हरीश धामी ने उक्त मामले को विधानसभा में उठाया था।
वही विधायक कार्यालय के सुरेश पांडे का कहना है कि वनाधिकार समिति द्वारा राजस्व गांव के मुद्दे पर की जा रही कार्रवाई के तहत उनकी पत्रावली जिला स्तरीय कमेटी में पहुंच गई है, जल्द ही जिला स्तरीय समिति में उनकी फाइल पर जनप्रतिनिधि एवं वन अधिकार समिति के पदाधिकारी सक्षम अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments