हल्द्वानी- घर से दुकान से सामान लेने गया 22 वर्षीय युवक लापता हो गया है जिसके बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया है 28 फरवरी की रात को 9:00 बजे घर के पास से ही दुकान से सामान लेने गए 22साल के रोहित कुमार अचानक गायब हो गए हैं जिनकी तलाश में परिजन हर जगह खोजबीन कर पुलिस से भी लापता रोहित की तलाश की गुहार लगाई है हल्द्वानी के आर्मी गेट के पास राजपुरा का रहने वाला रोहित आपने नेकर और काली टीशर्ट में ही चप्पल पहनकर घर के पड़ोस की दुकान में गया था जब 1 घंटे बाद भी वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की तो कहीं पता नहीं चला फिलहाल पुलिस से मदद की गुहार लगाने के बाद कोतवाली पुलिस ने भी रोहित की बरामदगी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं..
यह भी पढ़े 👉देहरादून-(बड़ी खबर) अब निश्चित दिनों में बनेंगे आप के प्रमाण पत्र,और पेंशन, जारी हुआ आदेश

नाम- रोहित कुमार
उम्र- 22 वर्ष
कद- 5’5
पता- राजपुरा लाइन नंबर 1 वार्ड नंबर 12 आर्मी गेट हल्द्वानी (नैनीताल)
28 फरवरी की शाम से ही रोहित घर से गायब है
आप सबके सहयोग की आवश्यकता है
यदि कोई भी सूचना मिले तो संपर्क करे
और इस सूचना को आगे भी शेयर करे !
7817000087 रवि (भाई)
7351890947 रवि (भाई)
9760224855 अमन (भाई)

यह भी पढ़े 👉उत्तराखंड- सावधान! ऐसे भी हो रही है ठगी, मेकअप के चक्कर मे 95 हजार लुटे और OLX में 75 हजार

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “हल्द्वानी- (कीजिए मदद) राजपुरा से लापता हो गया 22 साल का रोहित, परिजनों और पुलिस कर रहे खोजबीन”
Comments are closed.
मैं रोहित का मोसेरा भाई अमन हूं,
दिनांक 3 मार्च रात्रि लगभग 8 बजे जीजा जी के द्वारा ऋषिकेश से एक सूचना प्राप्त हुई है, जिसमे जीजा जी ने बताया कि उन्होंने रोहित को ऋषिकेश में देखा था!
और मौका पाकर उसे पकड़ लिया, फिल्हाल अभी रोहित ऋषिकेश में जीजा जी के घर सही-सलामत है,
सूचना मिलने के बाद रात्रि 9 बजे रोहित के बड़े भाई (रवि) एवं परिवार के कुछ सदस्य, रोहित को लेने हल्द्वानी से ऋषिकेश की ओर निकल चुके है,
अब 4 मार्च ब्रहस्पतिवार के दिन ही पता चल सकेगा की रोहित ने यह कदम क्यों उठाया था,
पर रोहित के इस कदम से परिवार को एक बड़ा झटका लगा था, जो की दिल दहला देने वाला था!