हल्द्वानी- DM सविन बंसल ने नवरात्र के पहले दिन इन प्रतिभावान छात्राओं को किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- शरदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने उत्कृष्ट वाॅल पेटिंग करने वाली बालिकाओं-बालकों को सम्मानित किया। बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी श्री बंसल जहां बेटियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए उनकी पढाई जारी रखने हेतु उनकी फीस, ड्रेस, किताबे दे रहें है वही बेटी बचाओं-बेटी पढाओं जागरूकता हेतु स्लोगन, वाॅल पेटिंग कराकर जनता को जागरूक कर रहे है। श्री बंसल के अभिवन प्रयासों से जनपद के 14 गरीब, असहाय बेटियों की शिक्षा सुचारू चल रही है, वही बच्चों को वाॅल पेटिंग कर अपने हुनर प्रदर्शन करने कर मौका भी मिला रहा है जिससे उनका उत्साहवर्धन हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) पड़ेगी भीषण गर्मी, हीट वेव को लेकर एहतियात बरतने की सलाह

जिलाधिकारी बंसल द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत जनपद में 26 जनवरी व पोषण दिवस पर वाॅल पेटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गई थी। वाॅल पेटिंग प्रतियोगिता ग्रुप व व्यक्तिगत वर्ग मे आयोजित हुई, ग्रुप वर्ग में चाॅदनी ग्रुप प्रथम, नाज़िया परवीन ग्रुप द्वितीय व चन्द्र प्रकाश ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा, व व्यक्तिगत वर्ग में चन्दन प्रथम, अनस खान द्वितीय व मोनिका कटियार तृतीय स्थान पर रही।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रथम नवरात्र शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में वाॅल पेटिंग में अपने हुनर दिखाकर स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों की हौसला अफजाई कर उन्हे पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - हल्दुचौड़ व्यापार मंडल चुनाव के लिए सह चुनाव प्रभारी की घोषणा

DM बंसल ने वाॅल पेटिंग गु्रप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चाॅदनी ग्रुप को (5000) पाॅच हजार का ड्राफ्ट व प्रमाण-पत्र प्रदान किये चाॅदनी ग्रुप के सदस्य चाॅदनी देव, तरूण कुमार, उत्तम सरदार को पुरूस्कार धनराशि प्रमाण-पत्र दिये साथ ही व्यक्तिगत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहे अनस खान को 3 हजार का ड्राफ्ट व प्रमाण-पत्र दिये साथ ही पोषण दिवस पर बीडी पाण्डे चिकित्सालय में आयोजित वाॅल पेटिंग में द्वितीय स्थान पर रहे सोम देव ग्रुप को 3 हजार का ड्राफ्ट व प्रमाण-पत्र वितरित किये। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपंागी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट मौजूद थे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments