Haldwani News- भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए सोशल मीडिया में उनकी पत्नी की नौकरी को लेकर वायरल हो रहे मामले को फर्जी करार देते हुए कहा कि उनकी राजनैतिक छवि को धूमिल करने के लिए पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत द्वारा यह काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी की अस्थाई नौकरी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में अकादमिक परामर्शदाता के रूप में है। जबकि पहाड़ आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर दर्शा कर सोशल मीडिया में फर्जी तरीके से वायरल किया जा रहा है, साथ ही इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी द्वारा भी एक ट्वीट किया गया है जो कि गलत है वह तत्काल अपना ट्वीट डिलीट करें, कुंदन लटवाल ने कहा कि पहाड़ी आर्मी के हरीश रावत द्वारा भी अगर 10 दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी गई तो वह उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे, कुंदन लटवाल ने कहा कि क्या राजनैतिक व्यक्ति की पत्नी को नौकरी का अधिकार नहीं है, इस सब से मेरी पत्नी को भी मानसिक रूप से बहुत कष्ट हुआ है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें