हल्द्वानी– रानीबाग चित्राशिला घाट में बना रहे विद्युत शवदाहगृह की लेटलतीफी पर नगर निगम प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाते हुए निर्माण दाई संस्था से अनुबंध खत्म कर दिया गया है नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने जानकारी दी है कि अब अलग से कार्य किया जाएगा।

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि संज्ञान में लाना है कि पर्यावरण एवं जल संरक्षण/शुद्धि करण के दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अंतर्गत चित्रशिला तीर्थ रानीबाग में गौला नदी तल से दूर electric crematorium cum परम्परागत शवदाह स्थल का निर्माण किया जाना था. उक्त कार्य हेतु टेन्डर वापकोस संस्था को 20.07.2020 को कार्यादेश दिया गया. प्रारंभिक चरण में covid-19 के कारण कार्य प्रभावित रहा. संस्था के अनुरोध पर तीन बार कार्य अवधि का विस्तार किया गया. पर्याप्त समय प्रदान करने और प्रस्तुत बिलों के भुगतान के बावजूद संस्था द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया. हरेला पर्व पर महापौर महोदय द्वारा परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के समय कार्य मानक अनुरूप न होने और कार्य प्रगति संतोषजनक ना होने के दृष्टिगत तत्काल कारवाई के निर्देश महापौर महोदय द्वारा दिया गया था. उक्त निर्देश के क्रम में सहायक अभियंता नगर निगम हल्द्वानी और अवर अभियंता तकनीकी, नगर निगम हल्द्वानी से रिपोर्ट प्राप्त की गई. प्राप्त रिपोर्ट के आलोक में जनहित और कार्य हित में संस्था द्वारा प्रस्तुत कार्य अवधि विस्तार का प्रार्थना पत्र दिनांक 01.08.2023 को निरस्त करते हुए संस्था के साथ किए गए अनुबंध को दिनांक 03.08.2023 को समाप्त कर दिया गया है. Civil कार्य और electric कार्यो का परीक्षण कराते हुए अवशेष कार्यों को शीघ्र कराने का प्रबंध किया जा रहा है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें