हल्द्वानी : आगामी मानसून सत्र के दृष्टिगत संभावित आपदाओं से निपटने हेतु उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) हल्द्वानी राहुल शाह ने 23 अप्रैल 2025 को लालकुआं क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य क्षेत्र की तैयारियों का आकलन करना एवं संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करना था।
निरीक्षण की शुरुआत खड्डी मोहल्ला, नगर पंचायत लालकुआं, रेलवे कॉलोनी, बजरी कंपनी, वन निगम क्षेत्र, बंगाली कॉलोनी एवं घोड़ा नाला क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा एवं निरीक्षण किया गया । एसडीएम ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी नालों की तत्काल सफाई कराई जाए ताकि भारी वर्षा के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही, बंगाली कॉलोनी एवं घोड़ा नाला क्षेत्रों के लिए सिंचाई विभाग को एक समग्र जल निकासी योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
रेलवे कॉलोनी में, एसडीएम ने रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेलवे ट्रै सुनिश्चित की जाए एवं मल् नालों में वायर मेश लगाई जाए।
निरीक्षण के दौरान रेलवे कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय का भी दौरा किया गया, जहाँ एसडीएम ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि विद्यालय की सुरक्षा हेतु चारदीवारी निर्माण एवं आवश्यक मरम्मत कार्यों के लिए एक एस्टीमेट तैयार किया जाए।
इसके अतिरिक्त, इंद्रा नगर, खुरिया खत्ता, चौड़ा घाट, संजय नगर एवं बिंदुखत्ता क्षेत्रों का दौरा कर भूमि कटाव एवं पूर्व में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का आकलन किया गया। सिंचाई विभाग ने जानकारी दी कि इंद्रा नगर में 532 मीटर लंबी बाढ़ सुरक्षा दीवार के निर्माण हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष (एसडीएमएफ) के अंतर्गत सरकार को स्वीकृति हेतु भेजी गई है।
एसडीएम ने वन विभाग एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अत्यधिक बाढ़ के दौरान भूमि क्षरण को रोकने हेतु नदी चैनलाइजेशन का प्रस्ताव तैयार किया जाए। गौला रेंज के रेंज अधिकारी ने जानकारी दी कि 3-4 संवेदनशील स्थानों पर नदी चैनलाइजेशन के कार्य प्रस्तावित किए गए हैं , तत्काल कार्य में प्रगति के निर्देश मौके पर दिए गए । जिन्हें मानसून सत्र से पूर्व प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।
बंगाली कॉलोनी एवं घोड़ा नाला क्षेत्रों में विद्युत पोलों की स्थिति की समीक्षा करते हुए, एसडीएम ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि इन क्षेत्रों में विद्युत पोलों की मरम्मत एवं स्थिरीकरण का कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए, ताकि मानसून के दौरान विद्युत आपूर्ति में बाधा न आए।
इस निरीक्षण में प्रमुख अधिकारियों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, जिनमें कुलदीप पांडेय, तहसीलदार, लालकुआं; राहुल सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत लालकुआं; श्री अमित बंसल, सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग; श्री चंदन सिंह अधिकारी, रेंज अधिकारी, गौला रेंज, बिंदुखत्ता; स्थानीय लेखपाल एवं राजस्व अधिकारी; अन्य विभागों के प्रतिनिधि; श्री नवीन पपोला, मंडल अध्यक्ष, भाजपा, बिंदुखत्ता; एवं स्थानीय निवासी शामिल थे।
एसडीएम राहुल शाह ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि मानसून सत्र से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएं एवं आपसी समन्वय स्थापित कर संभावित आपदाओं से निपटने हेतु तत्परता बनाए रखें।
 
 
 
 
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 उत्तराखंड: यहाँ महिला पर पति और पुत्र ने किया धारदार हथियार से हमला
                                        
                                        उत्तराखंड: यहाँ महिला पर पति और पुत्र ने किया धारदार हथियार से हमला                                     देहरादून :(बड़ी खबर) धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ
                                        
                                        देहरादून :(बड़ी खबर) धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ                                     उत्तराखंड: मोबाइल और नकदी लूटी… पर बच नहीं पाए! हल्द्वानी पुलिस ने पलट दी पूरी कहानी
                                        
                                        उत्तराखंड: मोबाइल और नकदी लूटी… पर बच नहीं पाए! हल्द्वानी पुलिस ने पलट दी पूरी कहानी                                     रुद्रपुर: एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने किए इंस्पेक्टर्स के तबादले
                                        
                                        रुद्रपुर: एसएसपी उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने किए इंस्पेक्टर्स के तबादले                                     उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त
                                        
                                        उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त                                     हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक
                                        
                                        हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक                                     उत्तराखंड के 17 राजकीय कॉलेजों को मिले स्थाई मुखिया
                                        
                                        उत्तराखंड के 17 राजकीय कॉलेजों को मिले स्थाई मुखिया                                     नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए
                                        
                                        नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए                                     रामनगर : CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भव्य होगा, जन-वन कार्यक्रम: राकेश नैनवाल
                                        
                                        रामनगर : CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भव्य होगा, जन-वन कार्यक्रम: राकेश नैनवाल                                     हल्द्वानी: (बड़ी खबर) यहां दो सगे भाइयों ने खाया जहरीला पदार्थ, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर
                                        
                                        हल्द्वानी: (बड़ी खबर) यहां दो सगे भाइयों ने खाया जहरीला पदार्थ, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर                                     
                