हल्द्वानी :(बड़ी खबर) IAS दीपक रावत ने वर्कशॉप लाइन पर सड़क पर धंधा करने वालों के चालान करने के दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री, दीपक रावत, ने सोमवार को वर्कशॉप लाईन एवं नैनीताल रोड में नाले एवं बेसमेंट पार्किंग के साथ ही सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

आयुक्त ने कहा कि सभी लोग वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करें। सड़क पर वाहन पार्क किए जाने पर चालानी कार्यवाही की जायेगी।

Ad

आयुक्त, दीपक रावत, ने नगर आयुक्त, ऋचा सिंह, को हल्द्वानी शहर में नालियों की सफाई हेतु एक दिन सुनिश्चित कर सफाई करने और यह सफाई प्रत्येक सप्ताह कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि वर्कशॉप लाईन में जिन दुकानदारों को ट्रान्सपोर्ट नगर में दुकान आवंटित हो चुकी है, उन्हें वहाँ शिफ्ट करने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही कहा कि वर्कशॉप लाईन में सड़क पर गाड़ियों की मरम्मत कार्य किया जाता है, तो उनकी चालानी कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: आबादी में घुसे हाथियों का झुंड, वायरल वीडियो ने बढ़ाई दहशत

उन्होंने कहा कि नैनीताल रोड पर लोगों द्वारा कमर्शियल शॉप का संचालन किया जा रहा है लेकिन पार्किंग लोगों द्वारा मेन सड़क पर की जा रही है। संस्थानों द्वारा पार्किंग अन्यत्र लोगों को दी गई है जो उचित नहीं है।

आयुक्त ने मौके पर नगर आयुक्त, आरटीओ एवं पुलिस महकमे के अधिकारियों को मेन सड़क पर खड़े वाहनों का चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही नैनीताल रोड पर जनपथ कॉम्प्लेक्स में पार्किंग नहीं होने पर प्राधिकरण से मानचित्र निरीक्षण कर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देहरादून से बेंगलुरु सीधी उड़ान शुरू, सीएम ने किया फ्लैग ऑफ

उन्होंने नैनीताल रोड पर राम चिकित्सालय की पार्किंग के निरीक्षण के दौरान पाया कि राम हॉस्पिटल के बाहर बोर्ड पर वाहन पार्किंग “ठंडी सड़क” पर करने को लिखा गया था, जबकि राम पार्किंग में कोई वाहन खड़ा नहीं था। जिस पर आयुक्त ने कहा कि भविष्य में मेन सड़क पर वाहन खड़ा पाया जाता है, तो चालानी कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : कई इलाकों में भारी नुकसान, आज भी कई जिलों में भारी बारिश के आसार

नैनीताल रोड पर कल्याण ज्वैलर्स की पार्किंग थी लेकिन पार्किंग पर बड़े-बड़े गड्ढे थे जिस पर पार्किंग नहीं की जा सकती थी। जिस पर आयुक्त ने संस्थान के स्वामी को एक सप्ताह के भीतर पार्किंग सुचारु करने के निर्देश दिए — नहीं करने पर चालानी कार्यवाही की जाये।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी के साथ ही सिंचाई, लोनिवि, विद्युत, जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें