हल्द्वानी- (बड़ी खबर) कंटेनमेंट जोन बने इंदिरा नगर और उजाला नगर में रहेंगी ये व्यवस्थाएं

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – विगत देर रात्रि जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 22 जून को इन्द्रानगर छोटी रोड निकट नैनीताल पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के 08 व्यक्तियों का कोरोना सैम्पल पाॅजिटिव आये। पुनः कोन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर इन्द्रानगर छोटी के 13 अन्य व्यक्तियों का कोरोना सैम्पल पाॅजिटिव आये, इसी प्रकार 27 जून को उजाला नगर हल्द्वानी के 12 व्यक्तियों सैम्पल लिये गये थे जोकि कोरोना पाॅजिटिव पाये गये। जिलाधिकारी बंसल ने इन्द्रानगर, उजाला नगर क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों के स्वास्थ्य हित में तथा कोरोना संक्रमण के संवाहक के रूप में आम जनमानस में कोविड-19 के प्रसार की प्रबल संभावना होने के दृष्टिगत व कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए तत्काल प्रभाव से इन्द्रानगर छोटी रोड तथा उजाला नगर को कन्टेंनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है।

हल्द्वानी- यहां फलों का राजा आम ढूंढ रहा है खरीददार


DM बंसल ने बताया कि कन्टेंनमेंट ज़ोन-1 के अन्तर्गत छोटी रोड इन्द्रानगर पर एलोपैथिक अस्पताल को जाने वाली रोड से मलिक का बगीचा जाने वाली रोड के बीच दोनो तरफ का भाग तथा इस बीच की दोनो तरफ की गलियों में उक्त रोड से लगे प्रत्येक गली के पाॅच भवन को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) इन विभागों की जल्द आएगी बंपर भर्ती, आयोग से मिली झंडी

उत्तराखंड- यहां एक ही घर में पांच लोग निकले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप


DM बंसल ने बताया कि कन्टेनमेंट ज़ोन-2 के अन्तर्गत उजाला नगर क्षेत्र में शनि बाजार को जाने वाली रोड के मुहाने पर डेरी सुलेमान, पश्चिम में बरेली रोड को जाने वाली सड़क के तिराहे पर रवि गुप्ता की दुकान, दक्षिण में असलम के घर तक जाने वाली बन्द गली तक तथा उत्तर में चिलावे मुस्तफा मस्जिद तक जाने वाली सड़क तथा उसके उत्तर दिशा में स्थित समस्त गलियों के पाॅच भवन को शामिल किया गया है। बंसल ने बताया कि घोषित दोनो कन्टेनमेंट ज़ोन में अग्रिम आदेशों तक सामुदायिक निगरानी, कोन्टेक्ट ट्रेकिंग हेतु यातायात व वर्णित क्षेत्र से बाहर के निवासियों का आवागमन के लिए पूर्णतः बन्धित कर दिया है।

BIG BREAKING- कानपुर में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, CO और SHO सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - मवेशियों को चराने जंगल गए ग्रामीण पर झपटा गुलदार

DM बंसल ने बताया कि कन्टेनमेंट ज़ोन में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारियाॅ सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यातायात व अन्य व्यक्तियों का क्षेत्र में आवागमन प्रतिबन्धित करवायेंगे तथा इसके लिए यथावश्यक बैरीकेडिंग करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस अधिकारियों की टीम के माध्यम से कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के विगत में क्षेत्र के निवास अवधि के दौरान सम्पर्क करने वालों की कोन्टेक्ट ट्रेकिंग करवाया जाना सुनिश्चित करवायेंगे तथा स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों की टीमों की सुरक्षा हेतु आवश्यक पुलिस बल भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

BREAKING NEWS- नैनीताल सहित इन जिलों में 6 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर बस 2 मिनट में


उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी व्यक्ति को संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध पाये जाने (कोविड-19) एवं संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर तत्काल कोविड-19 की जाॅच करवाना सुनिश्चित करेंगे, इसके साथ ही स्थानीय निवासियों को कोविड-19 संक्रमण के बारे में जागरूक करना भी सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त हल्द्वानी द्वारा क्षेत्र के प्रत्येक स्थान में सफाई करवाते हुए क्षेत्र को सेनेटाइज़ करवाना सुनिश्चित करेंगे और मुनादी के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - हल्दूचौड़ की प्रियंका को दीजिए बधाई, 10 वीं में लाई 98.4 प्रतिशत अंक

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन, बॉलीवुड को लगा एक और बड़ा झटका

नगर मजिस्ट्रेट क्षेत्र का भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति बनाये रखेंगे तथा क्षेत्रवासियों को नियमानुसार वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर-घर तक पहुॅचाये जाने हेतु कार्यवाही पूर्ति विभाग के माध्यम से सुनिश्चित करवायेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी क्षेत्र वासियों को वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर-घर पहुॅचाये जाने हेतु समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी को समस्त व्यवस्थाओं का प्रभारी बनाया गया है। सीडीओ सम्बन्धित अधिकारियों को उनके कार्यों के सफल सम्पादन हेतु आवश्यक लोजिस्टिक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे और कार्यों के सुचारू एवं सफल सम्पादन हेतु आवश्यकतानुसार अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगे।

हल्द्वानी- (बड़ी खबर) शहर में दो इलाके कंटेन्मेंट जोन घोषित, गलती से भी न जाना यहां

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments