हल्द्वानी : बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद श्री द्विवेदी पहली बार क्षेत्र में पहुंचे, जहां स्थानीय कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने उनका जोरदार अभिनंदन किया।
स्वागत समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका सम्मान किया और ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक अंदाज़ में उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर कई स्थानीय नेताओं, जनप्रतिनिधियों और समिति के सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
श्री द्विवेदी ने सभी के सहयोग और समर्थन के लिए आभार प्रकट किया तथा यह विश्वास दिलाया कि बद्रीनाथ और केदारनाथ धामों की व्यवस्थाएं और श्रद्धालुओं की सुविधाएं सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहेंगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ धामों के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित रखने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।
कार्यक्रम के अंत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आशा जताई कि उनके नेतृत्व में समिति नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें