हल्द्वानी – सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के बाद अब हल्द्वानी में स्थित स्वामी राम कैंसर हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को निशुल्क दवा वितरित की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की पहल के बाद कुमाऊं के दो सबसे बड़े हॉस्पिटल में ओपीडी मे आने वाले मरीजों को निशुल्क दवा दी जाएगी। इसे पहले हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को ही निशुल्क दवा दी जा रहीं थीं। कैंसर हॉस्पिटल के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर के सी पांडे में बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंसर मरीजों के लिए महत्वपूर्ण योजना शुरू की गई है।
दूर दराज से आनेवाले मरीजों को लाभ मिलेगा और उनका खर्च भी कम होगा। उन्होने बताया कि पहले हॉस्पिटल मे भर्ती मरीजों को निशुल्क दवा मिलती थीं लेकिन अब ओपीडी के मरीजों को भी निशुल्क दवा मिलेगी। उन्होने बताया कि रोजाना 40-50 मरीज परामर्श के लिए पहुंचते है वही मरीजों के साथ आए तीमारदारो ने बताया निशुल्क दवा मिलने से मरीजों को मानसिक रूप से राहत मिलेगी। पहाड़ से आने वाले लोगो का भी खर्चा कम होगा।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें