हल्द्वानी- रेलवे भूमि पर अतिक्रमण कार्यों को हटाने के लिए जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है, अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन अतिक्रमण क्षेत्र का ड्रोन मैपिंग भी कर लिया है। ऐसे में रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए फोर्स और अधिकारियों की तैनाती के साथ ही रेलवे के प्लान को जिला प्रशासन अंतिम रूप दे रहा है।
हल्द्वानी स्थित डीएम कैंप कार्यालय डीएम नैनीताल धीराज सिंह गर्व्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि, रेलवे के साथ जिला प्रशासन कि 4 अप्रैल को एक बैठक हो चुकी है, जिसमें उनके द्वारा रेलवे को कहा गया है कि इतने बड़े अतिक्रमण के हिस्से को हटाने के लिए उनके पास क्या प्लान है, क्योंकि साढ़े चार हजार पक्के अतिक्रमण है, जिनको तोड़ा जाना है । अतिक्रमण का एरिया बहुत बड़ा है ।
ऐसे में अलग-अलग फेस में किस तरह की कार्रवाई होनी है, जिसके लिए बड़े पैमाने पर मेन पावर के साथ ही संसाधनों की जरूरत होगी, उसकी पूरी रूपरेखा रेलवे जिला प्रशासन को 11 अप्रैल को देगा । जिसके बाद वो एसएसपी नैनीताल के साथ एक बैठक करेंगे, जिसमें अतिक्रमण के दौरान किंतने मजिस्ट्रेटो और फोर्स की तैनाती की जाएगी उस पर बातचीत की जाएगी । यह अतिक्रमण एक दिन में नहीं टूट सकता। अतिक्रमण को तोड़ने के लिए महीने भर का समय भी लग सकता है । ऐसे में कार्रवाई से पहले एक प्लान बनाया जाएगा जिसके तहत अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी। 11 अप्रैल को रेलवे के साथ होने वाली बैठक में अतिक्रमण हटाने के लिए तिथि निश्चित कर ली जाएगी । उन्होंने बताया कि 4500 पक्के अतिक्रमण है जिनको ध्वस्त की जानी है। अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीन फोर्स मेन पावर कितनी जरूरत है इसको लेकर तैयारियां कर ली गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
2 thoughts on “हल्द्वानी-(बड़ी खबर)- 4500 घरों पर चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने पर पूरी रूपरेखा तैयार”
Comments are closed.
Better late than never. The criminal elements out of uttarakhand has manipulated voter i.d. ration card etc. These people are getting all the privileges but are not genuine citizens of uttarakhand. It’s like a mini Pakistan at Haldwani. More over the railway proprty is being misused. Late (Mrs )Indira Hradeyesh used them as vote bank politics.
However they may be given alternative shelter at scattered places.
right