IMA PASSINGH OUT

राजकीय इंटर कॉलेज से पढ़कर सेना में अफसर बना धर्मवीर, गांव में गर्व का माहौल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में आज भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होकर 333 युवा जांबाज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं आईएमए देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में 423 अफसरों ने हिस्सा लिया जिसमें 90 जेंटलमैन कैडेट्स नौ अलग-अलग देशों के है। वही चमोली जिले के थराली के तलवाड़ी क्षेत्र के धर्मवीर ने भी इस पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र का नाम गर्व से ऊंचा किया है।

उत्तराखंड- भर्तियों में रोक के बाद गरमाई सियासत, अब विपक्ष ने दागे सवाल, आखिर कहां जाएंगे बेरोजगार

तलवाड़ी के धर्मबीर सिंह बिष्ट सेना मे अफसर बन गए हैं धर्मबीर बिष्ट शनिबार को देहरादून के सैन्य अकादमी से पास आउट होकर भारतीय सेना मे इंजीनियर कोर मे शामिल हुए वही धर्मबीर के सेना मे अधिकारी बनने पर उनके गांव मे खुशी का माहौल बना हुवा हैं धर्मबीर की प्रारम्भिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय तलवाड़ी मे हुई उसके बाद उन्होंने हाई स्कूल, व इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी से की बचपन से ही सेना मे अधिकारी बनने की चाह रखने वाले धर्मबीर काफी मेहनती व होनहार छात्र थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) चंदे को लेकर उड़ रही खबरों के बीच पूर्व CM भगत सिंह कोश्यारी ने कहीं यह बात

लोक गायिका माया उपाध्याय ने ऐसे किया महान लोक गायक स्व0 हीरा सिंह राणा को याद

धर्मबीर ने इंटर करने के बाद तीन बार एन. डी. ए की परीक्षा पास की परन्तु एस. एस. बी. मे सफल नहीं हो पाए परन्तु उन्होंने अपना हौसला नहीं खोया और मेहनत करने लगे उसके बाद वर्ष 2010 मे वे भारतीय वायु सेना मे भर्ती हो कर वायु सैनिक बने फिर भी उन्होंने अफसर बनने का सपना सजोये रखा और दोगुनी मेहनत करना शुरू कर दिया और वर्ष 2016 मे आर्मी कैडेट कॉलेज की परीक्षा पास पर जून 2016 मे आर्मी कैडेट कॉलेज विंग मे एक जेंटलमेन कैडेट के रूप मे भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून ज्याइन किया और उनकी मेहनत रंग लायी आज 4 वर्षो के कठिन ट्रेनिंग के बाद लेफ्टीनेंट बन कर देश सेवा करेंगे वे अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनो, अपने माता पिता, व अपनी पत्नी को देते हैं उनकी पत्नी भी उद्यान विभाग मे पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत हैं उनके पिता भारतीय डाक विभाग मे कार्यरत हे तथा माता गृहणी हैं. उनके दोनो बड़े भाई भी सेना मे कार्यरत हैं। Dharamveer became an officer in the army after studying from Government Inter College

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां पत्नी की हत्या कर पति ने कर ली आत्महत्या
यह भी पढ़ें 👉  सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में देवांश का देशभर में तीसरा स्थान, शिरोमणि इंस्टीट्यूट की मेहनत लाई रंग

देहरादून- (बड़ी खबर) सीएम ने QUARANTINE सेंटर में आत्महत्या मामले में लिया एक्शन, नोडल अधिकारी व डॉक्टर निलंबित

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments