घर में लड़की को बंधक बना कर

हल्द्वानी- बेटी के लिए रिश्ता देखने गए थे माता पिता, घर में लड़की को बंधक बना कर हुआ यह कांड

खबर शेयर करें -

लालकुआं- नगर से सटी मलिन बस्ती नगीना कॉलोनी में दिनदहाड़े युवती को बंधक बनाकर लाखों की नकदी व जेवरात की लूट का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल युवती को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां युवती 5 घंटे बाद भी बेहोश है। एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा ने कोतवाली में पहुंचकर मामले की विस्तृत जानकारी ली तथा घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें👉 CHHATH PUJA 2020 DATE AND TIME छठ पूजा- नहाए खाए और खरना सहित जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां लालकुआं नगीना कॉलोनी निवासी व्यवसाई मोहम्मद सिराज अपनी पत्नी के साथ अपनी 21 वर्षीय पुत्री के लिए लड़का देखने सोमवार की प्रात 11 बजे बहेड़ी गए हुए थे वह बहेड़ी पहुंच कर अपना काम निपटा रहे ही थे कि तभी दोपहर बाद 3 बजे उनके बेटे राज मोहम्मद का फोन आया कि उनके घर में लूटपाट हो गई है। जिसके बाद वह बैरंग लालकुआं को चल पड़े। इधर राज मोहम्मद का कहना है कि माता पिता के बहेड़ी को जाने के बाद वह घर में अपनी बहन को छोड़कर दोस्तों के साथ घूमने चला गया था वह जैसे ही लगभग दोपहर 2 बजे घर पहुंचा तो उसकी बहन के हाथ-पांव बंधे हुए थे तथा उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। साथ ही घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को एकत्र किया और माता-पिता तथा कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) 10 जिलों के लिए बारिश का तात्कालिक अलर्ट

यह भी पढ़ें👉 रुद्रपुर- एसएसपी ने कई कोतवाल के किये तबादले, देखिए लिस्ट

उसके बाद आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से बेहोश युवती को 108 द्वारा हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया । आसपास के लोगों का कहना है कि संभवत युवती को नशीला इंजेक्शन लगाया गया जिसके उसकी कमर में निशान भी बने हुए हैं। देर रात्रि नगीना कॉलोनी क्षेत्र से दर्जनभर ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। युवती की मां नसीम बानो द्वारा घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसमें महिला का कहना है कि घटना में उनके घर में रखें 10 तोला सोने के जेवरात तथा 2 लाख रुपये नगदी लुटेरे लूटकर ले गए हैं। उनकी बेटी के साथ भी मारपीट की गई है। महिला का कहना है कि उन्होंने किच्छा में एक प्लाट देखा था इस सिलसिले में उन्होंने यह रुपये उन्होंने अपने घर पर रखे थे। जिन्हें लुटेरे लूटकर ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - एक ओर गौला का सर्वे, दूसरी तरफ बड़े आंदोलन की चेतवनी

यह भी पढ़ें👉 BREAKING NEWS- राज्य में आज कोरोना से 9 लोगों की मौत, जानिए अपने इलाके का हाल

घटना की जानकारी के बाद लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस भाकुनी ने देर रात्रि कोतवाली आकर पीड़ित परिवार से पूछताछ की। तथा अलग-अलग टीमें बनाकर घटना की छानबीन के लिए उन्हें रवाना कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उन्हें घटना की तहरीर प्राप्त हो गई है पुलिस ने मामले की तफ्तीश गंभीरता पूर्वक शुरू कर दी है। तथा अलग-अलग टीमें बनाकर कारवाई शुरू कर दी गई है। उक्त घटना के बाद नगीना कॉलोनी क्षेत्र में हड़कंप मच गया तथा दहशत की स्थिति भी बनी हुई है। विदित रहे कि 1 माह पूर्व उक्त घर के समीप ही रहने वाले पंडित के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की नगदी और जेवर चोरी कर लिए थे। इधर देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने कोतवाली में पहुंचकर घटना के विषय में विस्तार से जानकारी ली तथा मामले के जल्द खुलासे को लेकर कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) इस विभाग में स्थानांतरण प्रक्रिया शुरु

यह भी पढ़ें👉 हल्द्वानी- भारत गैस के डिलीवरी मैन से लूट, चंद घंटों में ऐसे आया पुलिस के गिरफ्त में लुटेरा

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments