उत्तराखंड: यहां चालक का तांडव, रोडवेज कर्मी को रौंदा, तीन दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त

खबर शेयर करें -
  • लोहाघाट में इनोवा चालक का तांडव, रोडवेज कर्मी को रौंदा, तीन दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त

लोहाघाट ( चंपावत) लोहाघाट में शनिवार रात करीब 8:00 बजे एक इनोवा चालक ने वाइन शॉप के पास जमकर आतंक मचाया। बेकाबू वाहन ने एक राहगीर को गंभीर रूप से घायल कर दिया और तीन दोपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद इलाके में भगदड़ की स्थिति बन गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इनोवा चालक ने जानबूझकर वाहन को पीछे कर लोहाघाट के गोरखा नगर निवासी रोडवेज कर्मी दीपक को जोरदार टक्कर मारी। घायल होने के बावजूद चालक रुका नहीं और घायल दीपक को दोबारा टक्कर मारी, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई।

स्थानीय लोगों और वाइन शॉप कर्मियों ने साहस दिखाते हुए किसी तरह आरोपी चालक को पकड़ लिया। तुरंत ही घायल दीपक को लोहाघाट निवासी युवा शीतल देव ने दुर्घटना करने वाले वाहन से ही लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां महिला हाट बाजार खोलेगा नगर निगम

चिकित्सक डॉ. करन बिष्ट ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि घायल के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। स्थिति को देखते हुए दीपक को जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया गया है।

घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बाहरी व्यक्तियों के कारण क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ बाहरी लोगों का सत्यापन करवाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चारधाम यात्रियों के लिए राहत की खबर: 13 सितंबर से फिर शुरू होगी यमुनोत्री यात्रा!

लोहाघाट पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक अजय, निवासी पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी लोहाघाट में एक गैराज में मैकेनिक का कार्य करता है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें