दून समेत छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून : उत्तराखंड में देहरादून समेत प्रदेश के छह जिलों में सोमवार को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, यूएसनगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी और कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के ड्यूटी ऑफिसर प्रदीप कुमार शुक्ल की ओर से दून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उत्तरकाशी और उधम सिंह नगर जिले के डीएम को अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने मौसम विभाग के अलर्ट के चलते पूरी सरकारी मशीनरी को अलर्ट पर रखने को कहा। लोगों से भी सतर्क रहने के लिए अपील की है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें