देहरादून- प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मंत्र “जान भी जहान भी” पर काम कर रहे हैं हम – CM रावत

खबर शेयर करें -

देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग में अपनी राय रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रत्येक भारत का नागरिक पीएम मोदी को एक अभिभावक के रूप में देखकर उनके आह्वान पर एकजुट है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए मंत्र “जान भी जहान भी” को लेकर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : बिन्दुखत्ता की बेटियों का क्रिकेट में जलवा, WUPL में कंचन, ज्योति सहित 6 खिलाड़ियों का चयन

हल्द्वानी- ड्यूटी के दौरान नही निभाई अपनी जिम्मेदारी, तो एसएसपी मीणा ने इन दो सिपाहियों को किया सस्पेंड….

Ad
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मनरेगा के रोजगार की अवधि 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन किए जाने का सुझाव देते हुए प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि उत्तराखंड के नौ पर्वतीय जिले कोरोना से मुक्त हैं इसके अलावा प्रदेश की आर्थिक स्थिति कैसे सुदृढ़ हो इसके लिए एक उप समिति का गठन भी किया गया है। सीएम रावत ने यह भी कहा की लॉक डाउन के चलते उत्तराखंड के पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है लेकिन उनको विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से प्रदेश में सभी स्थितियां सुधर जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर) आज इन जिलों में भारी बारिश
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- भाजपा ने घोषित की प्रदेश कार्यकारिणी, दीप्ति रावत, कुंदन परिहार और तरुण बंसल बनाए गए प्रदेश महामंत्री

देहरादून- ( बड़ी खबर) सरकार ने बदल दिया अपना फैसला, अब दुकानें खोलने की टाइमिंग बदली….

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

4 thoughts on “देहरादून- प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मंत्र “जान भी जहान भी” पर काम कर रहे हैं हम – CM रावत

  1. फैसला तो सही है परंतु ग्रीन जॉन जिलों में कुछ राहत तो देनी चाहिए सुरक्षा को पूरे मध्य नजर रखते हुए हर आदमी अपना कर्तव्य निभा रहा है अगर विश्वास नहीं तो ड्रोन कैमरे से नजर रख सकते कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिन तो देनी चाहिए सरकार को तभी तो कुछ संसाधन बने रहेंगे जैसे ग्रीन जोन में लोकल निर्माण कार्य शर्तों के अनुसार उद्योग छोटे-मोटे उद्योग छोटू के अनुसार आप लोगों ने तो बिल्कुल ऐसा कर दिखाया कि जैसे हम लोगों की तो समझ ही नहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो जैसे लोग समझ समझते हैं क्योंकि आगे बरसात का मौसम आने के कारण कुछ निर्माणाधीन कार्य रुक जाते हैं जो कि 4 महीने बरसात में हो नहीं पाता उसको तो सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए धन्यवाद अगर इसमें कोई गलती हो तो क्षमा चाहता हूं

  2. सरकार का फैसला तो सही है इसका तो हम समर्थन करते हैं लेकिन कुछ तथ्यों के सरकार को भी ध्यान देना चाहिए जैसे निर्माणाधीन कार्य यह महत्वपूर्ण विषय है जिससे कि उत्तराखंड सरकार को ध्यान में रखते हुए आने वाले अगले 4 महीने बरसात के होते हैं इसमें कार्य सारे रुक जाते हैं और सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि जिन लोगों के वाहन जो होते हैं किस्तों पर होते हैं अभी तो लोग डाउन चल रहा और फिर बरसात इससे और दिक्कत बढ़ जाती है जैसे कि पर मालिक यह लोग कहां से इतने किस्त भरना होता है नहीं भर पाए तो समस्या खड़ी हो जाती इसके बारे में सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए इससे ज्यादा कहने की कोई समस्या नहीं उसको सरकार के ध्यान में रहना चाहिए यही तो हमारे पास यातायात के साधन है पहाड़ में बाकी है क्या इसी से हम पहाड़ियों का रोजगार चलता है जिसकी हमें बहुत आवश्यकता होती है

Comments are closed.