देहरादून: (बड़ी खबर) आज इन जिलों के लिए Alert

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. प्रदेश के पर्वतीय अंचलों में लगातार बारिश हो रही है और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में उमस लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है. बीते दिनों प्रदेश में प्री मानसून बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. वहीं देहरादून मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों पर भालू ने किया हमला

देहरादून मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में आज गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के चंपावत और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के कई जिलों में गरज और आकाशीय बिजली चमकने का भी अंदेशा जताया गया है. वहीं तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक

तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश, आकाशीय बिजली चमकने और तेज झोंकेदार हवाएं के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा/ गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं तेज हवाए (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है .अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 36°C व 27°C के लगभग रहने की संभावना है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें