देहरादून-(बड़ी खबर) शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर यह फार्मूला तैयार

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • शिक्षा विभाग में तबादलो का यह है फॉर्मूला।

देहरादून- शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए अहम निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान तबादला सत्र में स्थानांतरण आदेश होने के बाद तय अवधि में हर शिक्षक–कर्मी को अनिवार्य रूप से नई तैनाती पर जाना होगा। इस संबंध में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जानकारी है कि 10 वर्ष की अवधि से सुगम और दुर्गम क्षेत्रों में तैनात सभी शिक्षकों को तबादले का अवसर मिलेगा। इसके लिए फार्मूला तैयार किया जा रहा है।

साथ ही डॉ. धन सिंह रावत ने पत्र शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया पारदर्शिता से शीघ्र शुरू करने की बात कही। आपको बता दे तबादलों की कड़ी में सबसे पहले दुर्गम से सुगम फिर पारस्परिक, अनुरोध व अनिवार्य स्थानांतरण होंगे। तबादला फार्मूला के तहत प्रथम चरण में तय 15 प्रतिशत व अनुरोध के आधार पर ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे। जबकि तबादला एक्ट के तहत छूटे शिक्षकों के लिए गठित मुख्य सचिव समिति में प्रस्ताव लाए जाएंगे। इसके अलावा डॉ. धन सिंह रावत ने जीर्ण-शीर्ण स्कूलों के नए भवन मरम्मत सहित फर्नीचर, कंप्यूटर, खेल सामग्री आदि का बजट जल देने की बात कही। दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई हेतु वर्चुअल क्लास को मजबूत करने के निर्देश दिए। इसके लिए राज्य स्तर पर नोडल अफसरों की नियुक्ति की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां छात्रा ने फेल होने पर उठाया ये कदम
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में देश का पहला सरकारी स्कूल, जहां बच्चों को पढ़ा रही एआई टीचर

शिक्षा मंत्री ने किताबें बांटने में हुई देरी पर जताई नाराजगी।
अब तक सरकारी स्कूलों में किताबी नहीं बांटे जाने पर मंत्री ने अपनी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि सभी स्कूलों में जल्द से जल्द किताबें उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही इस वर्ष स्कूलों में बुक बैंक विस्थापित किए जाएं। जिससे छात्रों को शैक्षिक सत्र शुरू होने के पहले दिन से ही किताबें उपलब्ध हों।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(अभी -अभी) गोरापड़ाव में छापेमारी रेस्टोरेंट को बना दिया अवैध बार, भारी शराब बरामद

क्लस्टर स्कूलों के लिए ली जाएगी सहमति
राज्य में क्लस्टर स्कूलों के लिए अफसर हर जिले में अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के दौरान स्कूलों के विलय, क्लस्टर स्कूलों के चयन पर सहमति बनाई जाएगी। इससे बाद में समस्याएं पैदा नहीं होंगे।

पत्तल उत्कृष्ट स्कूलों को देंगे शिक्षक–संसाधन
इस वर्ष अटल उत्कर्ष स्कूलों के बोर्ड रिजल्ट पर शिक्षा मंत्री ने चिंता जताई। उनका कहना है कि स्थिति सुधार लाया जाएगा। अटल स्कूलों जरूरी संसाधन मुहैया कराने के साथ शिक्षकों के रिक्त पद भी जल्द भरे जाएंगे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments