देहरादून- उत्तराखंड में शिक्षा विभाग को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से 3 साल बाद कई विषयों के 106 आईटी सहायक अध्यापक केनिक अभ्यर्थी मिले हैं आयोग ने शिक्षा विभाग से इनकी नियुक्ति की संस्कृति की है अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मंडल लीलाधर व्यास के मुताबिक 24 और 26 अगस्त को इन अभ्यर्थियों के समस्त अभिलेखों के मिलन के बाद इन्हें स्कूल में नियुक्ति दे दी जाएगी।
दरअसल शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापक एलटी के खाली पदों के लिए 4 अगस्त 2020 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा था प्रस्ताव के मुताबिक 60% सीधी भर्ती 10% विभागीय लिखित परीक्षा पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना था आयोग ने 10 अक्टूबर 2020 को इसके लिए विज्ञप्ति प्रकाशित कर 8 अगस्त 2021 को लिखित परीक्षा कराई इसके बाद अब आयोग की ओर से संगीत, उर्दू, सामान्य, व्यायाम, संस्कृत, विज्ञान, गणित , अंग्रेजी एवं हिंदी के पदों के लिए 106 अभ्यर्थियों की नियुक्ति थी संस्कृति की है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें