coronavirus update in india

Corona virus update- देश में अब तक 32 लोगों की मौत, जानिए आंकड़े..

खबर शेयर करें -

वैश्विक महामारी बनी कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले भारत में भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं भारत में लॉक डाउन के सातवें दिन तक कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 1384 पहुंच गई है इसके अलावा इस बीमारी से जंग लड़ कर 140 लोग ठीक हो चुके हैं, और अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। corona virus update

इस मुश्किल घड़ी में अपने फर्ज के लिए मिसाल बनी लेडी कॉन्स्टेबल, पढ़ें पूरी खबर.

Ad

कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा केरल और महाराष्ट्र में पहुंच गई है जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज 200 से अधिक हो चुके हैं इसके अलावा सबसे ज्यादा कोरोने से मौत भी महाराष्ट्र में हुई है जहां 8 लोगों की मौत हो चुकी है गुजरात में 6 कर्नाटक में तीन और मध्य प्रदेश में 3 और राजधानी दिल्ली में 2 लोगों की मौत हुई है। corona deaths in india

मेरे शरीर में किया जाए कोरोना का शोध, मैं देह दान देने को तैयार…

अगर दुनिया भर के आंकड़ों पर नजर डालें तो विश्व भर में अब तक 785777 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 37815 लोगों की मौत हो गई है इसके अलावा अब तक 165607 मरीज ठीक हो चुके हैं कोरोनावायरस कोविड-19 से सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई है जहां 11591 मौत हो चुकी है जबकि वहां 101739 लोग संक्रमित हैं इसके अलावा स्पेन में 7716 लोगों की मौत की खबर आई है और 87956 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं जबकि अमेरिका मैं सारे आंकड़े पार हो चुके हैं जहां 164253 लोग संक्रमित हैं और 3165 लोगों की मौत हो गई है चीन के वुहान शहर से शुरू हुए इसको रोना वायरस ने चीन में 3305 लोगों को अपना शिकार बनाया और 81518 लोग इससे संक्रमित हुए। corona virus on world

उधर दुल्हन कर रही इंतजार, इधर दूल्हे को बॉर्डर से वापस लौटाया…

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

2 thoughts on “Corona virus update- देश में अब तक 32 लोगों की मौत, जानिए आंकड़े..

  1. श्रीमान पत्रकार महोदय ऐसा क्या कारण कहा कि चीन में सिर्फ बुहान शहर में ही इस वायरस का प्रकोप हुआ जबकि चीन भारत के मुकाबले काफी बड़ा और कई राज्य स्टेट है उसमें उसके बावजूद सिर्फ एक शहर में मामला कुछ समझ में नहीं आया इसको विस्तार पर प्रकाशित करें

  2. हमने सुना है कि करोना वायरस चीन द्वारा निर्मित है और वह इसका दवा भी बना चुका है इसलिए बुहान के अलावा चीन में कोई मरीज करुणा से पीड़ित है तो उसको तुरंत इलाज होकर बन जाता है इसलिए चीन में मौत के आंकड़े कम है चीन में नया कोई मामला नहीं आ रहा है परंतु दूसरे देशों में यार आज ज्यादा मात्रा में फैल रहा है इसका मतलब चीन की चाल के तहत यह सब कछुआ चीन के पास इसका वैक्सीन भी है तभी वह इसकी रोकथाम कर चुका है वरना चीन की जनसंख्या तो भारत से भी ज्यादा है

Comments are closed.