uttarakhand containment zone

Corona Update- उत्तराखंड में ये 88 इलाके हैं कंटेनमेंट जोन, यहां कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा

खबर शेयर करें -

Corona Update- उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जहां राज्य में कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2177 हो गई है जबकि 1433 मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं लेकिन देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, टिहरी यह 5 जिले ऐसे हैं जहां कोरोनावायरस के संक्रमण को स्थानीय स्तर पर फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जहां इलाके पूरी तरह से सील हैं और बाहर के लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है, राज्य में कोरोनावायरस कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगातार बढ़ रहे कंटेनमेंट जोन की संख्या 88 तक पहुंच गई है जिनमें सबसे ज्यादा कंटेनमेंट क्षेत्र हरिद्वार जिले में हैं जहां 52 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. 88 areas Containment Zone in Uttarakhand

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - चार धाम यात्रा को लेकर आज एक के बाद एक कई आदेश हुए जारी

हरिद्वार- आदर्श नगर निगम, ग्रीन पार्क कॉलोनी, हजरत बिलाल मोहल्ला, अंबेडकर नगर, धनौरा, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, महिग्रान, मेहवाडकला, लथरादेवा, आदर्श नगर, डंडेरा, भंगेडी, राजेंद्रनगर, मोहल्ला पुरानी, शक्तिविहार, मलकपुरा, मिर्जापुर, पुहाना, नगर पंचायत लंढौर, बहेड़ी, डंडेरा आवासीय कॉलोनी, वनहेडा, महालक्ष्मीपुरम, पठानपुरा, कृष्णानगर, श्यानानगर, करौंडी, छावमंडी, मंगलौर, किशनपुर जमालपुर और मोहल्ला सुभाषनगर शामिल हैं। भगवानपुर का मोतीपुर, खेड़ी, इनायतपुर, चुडियाला, छांचैक, बुग्गावाला और ग्राम जालापुर का वार्ड नंबर-2 भी कंटेनमेंट जोन है। लक्सर में अलावलपुर और सुल्तानपुर के दो इलाके कंटेनमेंट जोन हैं। हरिद्वार शहर में दादूपुर, वैष्णवी अपार्टमेंट, शिवालिक नगर, जसविंदर एंक्लेव, टीकमपुर, गैंडीखत्ता, रामनगर, सलीमपुर और माजरा भोगपुर कंटेनमेंट जोन हैं।

देहरादून- प्रेमबत्ता गली, सर्कुलर रोड, कलिंगा कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, वसंत विहार, हरश्रीनाथ गली, नवीन मंडी, राम विहार, पूर्वी पटेलनगर, चमनपुरी और मोहिनी रोड कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं। ऋषिकेश में 6 कंटेनमेंट जोन हैं। जिनमें मोतीचूर लाइन, शिवाजी नगर, बीस बीघा कॉलोनी, रेलवे रोड, गढ़ी मयचक और मुख्य सब्जी मंडी शामिल हैं। डोईवाला में फतेहपुर टांडा, और जौलीग्रांट के दो इलाके कंटेनमेंट जोन हैं। विकासनगर में वार्ड नंबर 13 और वार्ड नंबर 9 कंटेनमेंट जोन है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां घर में लगी आग में जिंदा जला बुजुर्ग
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - पहले मां से की बात फिर उठा लिया यह खौफनाक कदम

टिहरी – घनसाली में भाटी, ग्वाड़मल्ला, अखोरी, डूंग और जखन्याली गांव ,लामणीधार, झेलम गांव और क्यूंलागी, डोबरी और डांडा गांव कंटेनमेंट जोन हैं।

पौड़ी – पीपली गांव और सतपाली पट्टी


ऊधमसिंहनगर– संपूर्णानंद सेंट्रल जेल और रुद्रपुर की शिव शक्ति सोसायटी कंटेनमेंट जोन घोषित है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments