uttarakhand containment zone

CORONA UPDATE- उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर हुई 78, यहां गलती से भी न जाएं

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

Corona Update– उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाकर 78 कर दी गई। इसके अलावा हरिद्वार जिले में 4 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। इन सभी इलाकों को सील किया गया है और बाहरी आवाजाही पर पूरी तरह रोक है, कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार कई अहम और ऐतिहादिक कदम भी उठा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भालू ने स्कूल में छात्र को उठाया, शिक्षकों और बच्चों ने बचाई जान

हरिद्वार- सती मोहल्ला, मातावाला मोहल्ला, मोहम्मदपुर का वार्ड नंबर-12, मुंडा खेड़ा, दुर्गापुर, आदर्श नगर, डाबकी गांव, दादूपुर गांव, हजरत बिलाल मोहल्ला, ग्रीन पार्क कॉलोनी, वैष्णवी अपार्टमेंट, अंबेडकर कॉलोनी, जसविंदर एंक्लेव, अलावलपुर गांव, ग्राम धनौरी, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी का वार्ड नंबर-5, मोतीपुर गांव, शिवालिक नगर, सुल्तानपुर, रुड़की का वार्ड नंबर-35, ग्राम टीकमपुर, ग्राम गैंडीखत्ता, ग्राम खेड़ी शिकोहपुर, ग्राम मेहवाड कला, गांव लथारदेवा, आदर्श नगर, गांव डंडेरा, ग्राम भंगेड़ी, ग्राम इनायतपुर, ग्राम मिर्जापुर, ग्राम पुहाना, ग्राम डंडेरा मिलाप नगर कॉलोनी, मोहल्ला मलकपुरा, मोहल्ला रामनगर, मोहल्ला राजेंद्रनगर, वार्ड नंबर-13, मोहल्ला शक्ति विहार, नगर पंचायत लंढौर, ग्राम बहेड़ा, ग्राम सलेमपुर, ग्राम महालक्ष्मीपुरम, पठानपुरा और गांव बहेड़ी महावतपुरा.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां गैरहाजिर प्रधानाध्यापक निलंबित शिक्षक को किया सेवानिवृत्त

देहरादून- जिनमें प्रेमबत्ता गली, आदर्श नगर, शिवाजी नगर की गली नंबर 34, बीस बीघा कॉलोनी, विकासनगर का वार्ड नंबर 13, हरबर्टपुर का वार्ड नंबर 09, ग्राम फतेहपुर टांडा, हरिपुरकलां, सर्कुलर रोड, ब्रह्मपुरी, कलिंगा कॉलोनी, बसंत विहार फेज-2, नवीन मंडी, रेलवे रोड ऋषिकेश, गढ़ी मैचक गांव, हरश्रीनाथ गली, डोईवाला का वार्ड नंबर 5, रामविहार, पूर्वी पटेलनगर, चमनपुरी और डालनवाला का 16 मोहिनी रोड.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: साइबर ठगों के डर में फंसी प्रोफेसर, भाई की हिम्मत बनी सहारा

टिहरी– गांव भाटी, गांव लामणीधार, ग्राम अखोरी, ग्राम झेलम, ग्राम डूंग पट्टी, ग्राम डांडा, ग्राम ग्वाड़ामल्ला, ग्राम क्यूंलागी, ग्राम जखन्याली और ग्राम डोबरी.

ऊधमसिंहनगर– सितारगंज की संपूर्णानंद सेंट्रल जेल और रुद्रपुर की शिव शक्ति सोसायटी का वार्ड नंबर 38

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें