pushkar singh dhami

उत्तराखंड: अजमेर मे भावुक हुए सीएम धामी, बताया क्यों पड़ा नाम ‘पुष्कर’

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजस्थान के अजमेर स्थित तीर्थराज पुष्कर की पावन भूमि पर स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री ब्रह्मा जी मंदिर में विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रजापिता ब्रह्मा जी से उत्तराखंड और पूरे प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। पूजा के दौरान उन्होंने यह भी साझा किया कि उनका नाम ‘पुष्कर’ क्यों पड़ा।

सीएम धामी ने अजमेर स्थित अखिल भारतीय उत्तराखंड धर्मशाला आश्रम के द्वितीय तल का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि तीर्थराज पुष्कर की इस तपोमय भूमि पर होना उनके लिए सौभाग्य और प्रसन्नता का विषय है। धार्मिक ग्रंथों में पुष्कर, कुरुक्षेत्र, हरिद्वार, गया और प्रयाग को पंचतीर्थ माना गया है, जिनमें ब्रह्माजी की यज्ञस्थली पुष्कर को समस्त तीर्थों का गुरु कहा गया है। उन्होंने बताया कि पुष्कर केवल तीर्थस्थल नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की अनश्वर ज्योति है, जो मानवता को धर्म, तप, त्याग और सद्गुणों के पथ पर चलने की प्रेरणा देती रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग की योजना, पुरुष नसबंदी कराए, 2 हजार और इंडक्शन चूल्हा इनाम पाए
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भी वोटर लिस्ट SIR की तैयारी

भावुक होते हुए सीएम धामी ने कहा कि संभवतः इसी आध्यात्मिक महिमा और आभा से प्रेरित होकर उनके माता-पिता ने उनका नाम ‘पुष्कर’ रखा। उन्होंने आयोजन समिति और प्रवासी उत्तराखंडियों का धन्यवाद किया और कहा कि वे राजस्थान में नहीं बल्कि देवभूमि के अपने परिजनों के बीच होने का अनुभव कर रहे हैं।

सीएम धामी ने भरोसा व्यक्त किया कि यह धर्मशाला आने वाले समय में श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण आश्रय स्थल बनेगी और उत्तराखंड तथा राजस्थान के बीच सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक संबंधों को और मजबूत करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल से लौटते बच्चों पर भालू ने किया हमला, उत्तराखंड में आतंक जारी

साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने वाले देश की जनता को अब पहचान चुकी है। बिहार, महाराष्ट्र और हरियाणा में जनता ने कांग्रेस को आईना दिखाया है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार लगातार जनता की सेवा में जुटी है।

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें