उत्तराखंड- बाइक सवार के माथे पर चाबी घोपने का मामला, 150 के खिलाफ FIR, CM ने दिए यह निर्देश

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर – सोमवार की देर रात रुद्रपुर इंद्रा चौक में चैकिंग के दौरान सीपीयू कर्मचारी द्वारा युवक से अभद्रता कर थप्पड़ मारने के दौरान माथे पर चाबी घोपने के बाद हुए बबाल पर एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने आज प्रेस वार्ता कर कहा कि कल देर रात की घटना पर आरोपी सिपाहियों व दरोगा के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि अब ऐसे लोगो के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है जो लोग भीड़ में छुप कर पथराव कर रहे थे और लोगो को भड़का रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में किसी को भी क़ानून को हाथ मे लेने का अधिकार नही है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर पथराव करना गम्भीर मामला है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -यहां निजी स्कूल के प्रधानाचार्य पर बच्चे को पीटने का आरोप

ऋषिकेश- AIIMS में एयर एंबुलेंस का सफल ट्रायल, देखिये VIDEO

ऐसे में रूद्रपुर इंस्पेक्टर कैलाश चन्द्र भट्ट द्वारा 100 से 150 अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 149 186 188 332 353 427 269 270 आईपीसी एक्ट और 91 बी डीएम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की पारदर्शिता से जांच कराने के लिए मुकदमे की जांच किच्छा कोतवाल उमेश मलिक को सौंपी गई है। उन्होंने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी शख्स को कानून को हाथ में लेने की आवश्यकता नहीं है पुलिस निष्पक्ष रुप से कार्यवाही करेगी उन्होंने रुद्रपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जैसे ही घटना की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई उन्होंने सीपीयू के एक दरोगा सहित दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया था। उन्होंने कहा कि पीड़ित युवक द्वारा तहरीर दी जाएगी तो उसमें भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। लेकिन पुलिस पर पथराव करने के मामले में अराजकतत्वों को बख्शा नही जाएगा।  

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) मामी और उसके तीन बेटों पर चाकू से हमला
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - (बड़ी खबर) पटवारियो को 24 घंटे का नोटिस

उत्तराखंड- इस नगर निगम की मेयर सहित 49 कोरोना पॉजीटिव, मचा हड़कम्प

उधर मामला इतना बढ़ गया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तक मामला पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार को युवक के साथ बर्बरता करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं जिसके बाद डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार का बयान आया है कि संबंधित घटना में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments