देहरादून : प्रवासी उत्तराखंडियों और लोक कलाकारों के लिए एक सशक्त संवाद मंच बनाते हुए ‘हम सबका उत्तराखंड’ संस्था ने ‘उत्तराखंड महोत्सव रोहिणी–02 का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी, युवा, महिलाएं और लोक कलाकार उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने मंच पर लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और उत्तराखंड की लोक संस्कृति, परंपराओं और विरासत के संरक्षण की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण हैं…क्योंकि यह बच्चों और युवाओं में अपनी संस्कृति, भाषा और परंपराओं के प्रति गर्व की भावना विकसित करते हैं।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के सितारे सम्मान से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सौरभ जोशी, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज गोरखेला और लोक गायिका कल्पना चौहान को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक संस्कृति न केवल उत्तराखंड की पहचान है…बल्कि इसे पर्यटन और आर्थिक विकास से जोड़ना भी सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए बताया कि लखपति दीदी योजना के तहत बड़ी संख्या में महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हुई हैं। साथ ही एक जनपद दो उत्पाद और हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के माध्यम से राज्य के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास भी और विरासत भी मंत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का संरक्षण, पर्यटन और स्थानीय रोजगार को नई दिशा दे रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड अब वेडिंग डेस्टिनेशन, एडवेंचर टूरिज्म और फिल्म शूटिंग के लिए प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति, परंपराएं और पर्यटन ही राज्य की पहचान हैं। हमारी सरकार इसे संरक्षण और विकास दोनों दिशा में आगे बढ़ा रही है। प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए यह महोत्सव संस्कृति और विकास का सशक्त मंच है।
इस अवसर पर संस्था पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कलाकार और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड : यहां हफ्तेभर की खामोशी के बाद फिर गुलदार का आतंक
देहरादून :(बड़ी खबर) इन कार्मिकों को मिली अंतिम चेतावनी
प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए दिल्ली में उत्सव, मुख्यमंत्री धामी ने दिखाई संस्कृति और विकास की दिशा
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) जनता के अधिकारी है IAS दीपक रावत, देर रात तक करते है जन सुनवाई
रामनगर : भाजपा नेता राकेश नैनवाल ने बुजुर्गों को बांटे कम्बल, युवाओं को दी स्पोर्ट्स किट सुनी समस्याएं
उत्तराखंड: UPCL RDSS स्टोर में एक रात में दो बार चोरी का प्रयास
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा: रामनगर में तैयारियों की बैठक, नकल रोकने पर जोर
उत्तराखंड: नाबालिग को गाड़ी सौंपने पर पिता गिरफ्तार
उत्तराखंड: कुपड़ा नाले पर बनेगा 60 मीटर का वैली ब्रिज, तीन गांवों को मिलेगी फायदा
हल्द्वानी : यहां राजस्व प्रवर्तन टीम ने 3 बीघा जमीन पर लिया कब्जा 
