- गुजरात प्लेन क्रैश में पूर्व CM रूपणीं समेत 241 लोगों की मौत,सिर्फ़ एक शख्स जिंदा बचा।
गुजरात (अहमदाबाद)- अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार (12 जून 2025) दोपहर टेक- ऑफ के बाद क्रैश हो गया. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक विमान में सवार कोई भी जीवित नहीं बचे. विमान में सवार सभी 241 लोगों की मौत हो गई. उड़ाने भरने के कुछ ही देर बाद प्लेन क्रैश हो गया था. इस हादसे में एक शख्स जिंदा बचा है. पुलिस कमिश्नर ने इस बारे में जानकारी दी।
अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी की मौत हो गई. गुरुवार (12 जून) को ये विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट से लंदन जा रही थी. रुपाणी अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे. गुजरात बीजेपी के चीफ सीआर पाटिल ने उनकी मौत पर शोक जताया है. सीआर पाटिल ने कहा कि वो अपने परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे, वो इस हादसे का शिकार हो गए. भगवान उनकी भी आत्मा को शांति दे। पूर्व सीएम विजय रूपाणी की पत्नी लंदन से और बेटा अमेरिका से अहमदाबाद के लिए निकले हैं. हादसे का शिकार इस विमान में 12 क्रू मेंबर्स सहित 242 लोग सवार थे.
हादसे में जिंदा बचा एक शख्स⤵️
हादसे में एक शख्स के जिंदा बचने की जानकारी अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने दी है. उन्होंने बताया कि शख्स का अस्पताल में इलाज जारी है. प्लेन उड़ान भरने के चंद मिनट में ही एक बिल्डिंग पर जा गिरा और क्रैश हो गया। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार (12 जून 2025) दोपहर टेक-ऑफ विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई. उड़ाने भरने के कुछ ही देर बाद प्लेन क्रैश हो गया । 242 लोगों में 169 भारतीय, 7 पुर्तगाली, 53 ब्रिटिश और एक कनाडाई नागिरक प्लेन में सवार थे. अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में ये हादसा हुआ जो एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर स्थित है.
पायलट इन कमांड सुमित सभरवाल थे⤵️
इस विमान के पायलट इन कमांड सुमित सभरवाल और को पायलट क्लाइव कुंदर थे. विमान ने दोपहर 1.38 पर उड़ान भरी और 1.43 पर क्रैश हो गया. सभरवाल के पास 8200 घंटे की उड़ान का अनुभव था।जबकि कुंदर के पास 1100 घंटे की उड़ान का अनुभव था. प्लेन ने रनवे 23 से उड़ान भरी थी। इस हादसे के बाद अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से सीमित उड़ानों का संचालन फिर से शुरू किया गया है. अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत और बचाव अभियान के लिए तुरंत भारतीय सशस्त्र बलों की टीमें भेजी गईं. गुजरात सरकार ने शवों की पहचान के लिए प्लेन में सवार लोगो के परिजनों से डीएनए (DNA) सैंपल देने की अपील की है. हादसा इतना भयानक था कि कई शवों की पहचान करना मुश्किल हो गया है.
गुजरात सरकार के अधिकारी ने कहा, “बीजे. मेडिकल कॉलेज में DNA परीक्षण की व्यवस्था की गई है इसलिए विमान यात्रियों के परिवारों और करीबी लोगों, विशेष रूप से उनके माता-पिता और बच्चों से अनुरोध है कि वे अपने नमूने स्थान पर जमा करें ताकि पीड़ितों की जल्द से जल्द पहचान हो सके.”इस प्लेन हादसे में कई स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
कई स्थानीय लोग हुए घायल⤵️
अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर गुजरात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनंजय द्विवेदी ने कहा कि जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस क्षेत्र के निवासी भी घायल हुए हैं. उन्होंने कहा, “लगभग 50 घायल लोगों को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में लाया गया है. उन्हें बेहतरीन उपचार दिया जा रहा है.”
घटनास्थल अभी भी बचाव कार्य जारी⤵️
इसके अलावा एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियां भी शुरुआती राहत कार्यों के लिए सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंच चुकी हैं. सेना के मुताबिक, सैन्य बलों के इस दल में सेना के मुताबिक, सैन्य बलों के इस दल में मेडिकल टीम और अन्य बचाव कर्मियों को तैनात किया गया. घटनास्थल पर अभी भी बचाव कार्य जारी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की है और अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे की जानकारी ली. पीएम मोदी ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को निर्देश दिया है कि वे सभी आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं. इसके अलावा अहमदाबाद में सभी संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एअर इंडिया का विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद ही तेजी से नीचे आने लगा और हवाई अड़े के नजदीक ही मेघाणी नगर स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के आवासीय परिसर पर गिर गया, जिससे परिसर को भारी नुकसान पहुंचा है।
Air India Passengers Full List: AI-171 में सवार यात्रियों की पूरी लिस्ट आई सामने⤵️
अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया की लंदन वाली फ्लाइट के विमान में कुल 242 लोग सवार थे। 242 लोगों में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। पैसेंजर्स की लिस्ट में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का नाम भी शामिल है। अहमदाबाद प्लेन हादसे में 61 विदेशी नागरिक भी सवार थे। कुल यात्रियों में 169 भारतीय, ब्रिटेन के 53 यात्री, पुर्तगाल के 7 और कनाडा का एक यात्री शामिल है।
Air India Plane Crash Live Updates: अहमदाबाद एयरपोर्ट ने जारी किया नंबर, फ्लाइट उड़ानें शुरू⤵️
एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 से जुड़ी घटना के मद्देनजर, यात्रियों की पूछताछ और सहायता के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर बनाया गया है। कृपया +91 99741 11327 पर कॉल करें। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद अब सीमित उड़ानों के साथ चालू है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपडेट जानकारी के लिए एयरलाइनों से जुड़ें। अपडेट के लिए कृपया हमारे सोशल मीडिया चैनलों को फॉलो करें।
Air India Flight Crash Live Updates: एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी⤵️
एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 से जुड़ी घटना के मद्देनजर, यात्रियों की पूछताछ और सहायता के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक समर्पित हेल्पलाइन नंबर बनाया गया है। कृपया +91 99741 11327 पर कॉल करें। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद अब सीमित उड़ानों के साथ चालू है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपडेट जानकारी के लिए एयरलाइनों से जुड़ें।
एयरलाइन ने यात्रियों को जानकारी देने के लिए एक हॉटलाइन 1800 5691 444 स्थापित की है।
एयर इंडिया और इसकी पैरेंट कंपनी टाटा ग्रुप ने बयान जारी कर हादसे की जानकारी दी. गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा,“अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से मैं स्तब्ध हूं. डिजास्टर रेस्पांस बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है. स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की.”
विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान लंदन के गैटविक जा रहे एयर इंडिया विमान के क्रैश होने पर सवाल किया गया था.इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “अहमदाबाद में जो हुआ है वो बेहद दुखद है. हमने बहुत से लोगों को खोया है. हम उन लोगों के प्रति संवेदना ज़ाहिर करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. कई विदेशी भी थे.”रणधीर जायसवाल ने कहा, “आपको इस पर संबंधित विभागों- नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और अन्य से अपडेट मिलेंगे. मैं अभी तक यही बता सकता हूं. ये लगातार बदलने वाली स्थिति है. बचाव कार्य जारी है. सटीक जानकारी सामने आने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा.”
अहमदाबाद विमान हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि जब हादसा हुआ तो उस समय कैसा मंज़र था.समाचार एजेंसी पीटीआई से एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “घर में बैठा था, एकदम से आवाज़ आई. भूकंप जैसा लगा.एकदम धुआं-धुआं था. मालूम नहीं था कि प्लेन क्रैश हुआ. फिर यहां पर आए तब मालूम चला.”“यहां आए तो देखा कि प्लेन क्रैश हुआ और बहुत सारी बॉडी पड़ी हैं.”वहीं, बीजेपी की विधायक दर्शना वघेला ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “मैं यहीं मेरे ऑफ़िस में बैठी थी. धमाका हुआ. मैं वहां गई तो देखा कि विमान क्रैश हुआ है. बहुत धुआं था. डॉक्टर्स के फ़्लैट को काफ़ी नुकसान हुआ है. उसमें से कितने डॉक्टरों को हमने लोकल कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर निकाला है।
 
 
 
 
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त
                                        
                                        उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त                                     हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक
                                        
                                        हल्द्वानी : गौला खनन शुरू होने पहले ही लामबंद हुए वाहन मालिक                                     उत्तराखंड के 17 राजकीय कॉलेजों को मिले स्थाई मुखिया
                                        
                                        उत्तराखंड के 17 राजकीय कॉलेजों को मिले स्थाई मुखिया                                     नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए
                                        
                                        नैनीताल :(बड़ी खबर) DM रयाल अधिकारियों से बोले, काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए                                     रामनगर : CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भव्य होगा, जन-वन कार्यक्रम: राकेश नैनवाल
                                        
                                        रामनगर : CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भव्य होगा, जन-वन कार्यक्रम: राकेश नैनवाल                                     हल्द्वानी: (बड़ी खबर) यहां दो सगे भाइयों ने खाया जहरीला पदार्थ, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर
                                        
                                        हल्द्वानी: (बड़ी खबर) यहां दो सगे भाइयों ने खाया जहरीला पदार्थ, बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर                                     उत्तराखंड: यहाँ अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों पर भालू ने किया हमला
                                        
                                        उत्तराखंड: यहाँ अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों पर भालू ने किया हमला                                     उत्तराखंड: आईएसबीटी चौक पर बुजुर्ग को बस ने कुचल दिया, मौके पर मौत !
                                        
                                        उत्तराखंड: आईएसबीटी चौक पर बुजुर्ग को बस ने कुचल दिया, मौके पर मौत !                                     उत्तराखंड: यहाँ टीका लगाने को लेकर महिलाओं में हुआ झगड़ा !
                                        
                                        उत्तराखंड: यहाँ टीका लगाने को लेकर महिलाओं में हुआ झगड़ा !                                     उत्तराखंड में यहाँ कॉलेज बिल्डिंग पर पेट्रोल लेकर चढ़ी छात्रा, पुलिस ने बचाई जान
                                        
                                        उत्तराखंड में यहाँ कॉलेज बिल्डिंग पर पेट्रोल लेकर चढ़ी छात्रा, पुलिस ने बचाई जान                                     
                