चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अनीता बेलवाल को मिला ‘उगता सूरज’ चुनाव चिन्ह, जनसंपर्क अभियान में जुटीं

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अनीता बेलवाल को मिला ‘उगता सूरज’ चुनाव चिन्ह, जनसंपर्क अभियान में जुटीं

हल्द्वानी: चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सदस्य सीट से भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी श्रीमती अनीता बेलवाल को निर्वाचन आयोग द्वारा ‘उगता सूरज’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। चुनाव चिन्ह प्राप्त होते ही अनीता बेलवाल ने जोरशोर से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां पहुंचीं बॉलीवुड स्टार सारा अली खान

आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ चोरगलिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क करते हुए ग्रामीणों से ‘उगता सूरज’ पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख जनसमस्याओं का उल्लेख करते हुए जनता को भरोसा दिलाया कि जीत के बाद प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 लाख 90 हज़ार में किया था बच्चे का सौदा

डॉ. मुकेश चंद्र बेलवाल ने भी प्रचार में हिस्सा लेते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनसमुदाय इस बार ‘उगता सूरज’ के साथ पूरी ऊर्जा और जोश के साथ घर-घर जाकर समर्थन जुटा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता का रुझान अनीता बेलवाल के पक्ष में साफ दिखाई दे रहा है और इस बार चोरगलिया की जनता विकास के पक्ष में निर्णय लेने जा रही है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें