अल्मोड़ा DM

अल्मोड़ा- DM ने इन विभागों को एक करोड़ की दी स्वीकृति, यह होगा बदलाव

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा – जिला खनिज न्यास की जनपद स्तरीय बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य एवं शिक्षा सम्बन्धित कार्यों हेतु 1.02 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि को स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा आदि के लिए प्राथमिकता के आधार पर व्यय किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन वाहन और एक ऐम्बुलेंस खरीदने हेतु 45 लाख रू0, खनन प्रभावित क्षेत्रों के 11 विद्यालयों में रूपान्तरण के कार्याें हेतु 33 लाख रू0, जिला चिकित्सालय एवं  महिला चिकित्सालय और रानीखेत चिकित्सालय हेतु अपशिष्ट जल को पुनः उपयोग हेतु इटीपी प्लान्ट (एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्रोसेस) के लिए 17 लाख रू0 और कटारमल में स्वच्छता सम्बन्धी कार्यों हेतु 07 लाख रू0 की धनराशि स्वीकृत की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां निरीक्षण में स्कूल मिला बंद तो, प्रधानाध्यापक हुए निलंबित

देहरादून- कोविड-19 के बीच राज्य के बॉर्डर पर आने जाने वालों के लिए राहत की खबर


जिलाधिकारी ने बताया कि जिला खनिज न्यास से होने वाली प्राप्त आय को प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में व्यय कर वहा पर अवस्थापना कार्य किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के हित एवं वहाॅ पर किये जाने वाले कार्यों के लिए सम्बन्धित ग्राम प्रधानों से प्रस्ताव प्राप्त किये जाय ताकि ऐसे स्थानों पर खनिज न्यास के अन्तर्गत कार्य कराये जा सके। उन्होंने कहा कि यह कार्य खनन स्थल के दो किलोमीटर वाले दायरे में कराया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्बन्धित गाॅवों से उनके विभागों से सम्बन्धित माॅग का प्रस्ताव प्राप्त करते हुए भी कार्य कराये जाय। इस बैठक में उप निदेशक खनिज लेखराज द्वारा खनिज न्यास द्वारा अर्जित आय एवं अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द, प्रदूषण बोर्ड के सदस्य आर0के0 चतुर्वेदी, अधिशाी अभियन्ता विद्युत डी0डी0 पांगती आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल -(बड़ी खबर) DM हुई सख्त, अतिक्रमण हटाने के निर्देश
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - हल्दुचौड़ व्यापार मंडल चुनाव के लिए सह चुनाव प्रभारी की घोषणा

नैनीताल- देवभूमि के लिए गर्व के पल, इनको बनाया गया फीफा के एशियन फुटबॉल एसोसिएशन का सदस्य

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments