Aadhar Card Download- आजकल आधार कार्ड की आवश्यकता लगभग हर जरूरी काम में पढ़ती है अपने प्रमाण पत्र बनाने हो या फिर सरकारी दस्तावेज या फिर नौकरी के लिए हर काम में आधार कार्ड आवश्यक है अगर यह आधार कार्ड आपके पास नहीं है या खो गया है तो आप तत्काल अपना आधार कार्ड कैसे डिजिटल कॉपी के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं आज हम आपको बताएंगे। यह डिजिटल आधार कार्ड, डाक से प्राप्त आधार कार्ड की तरह ही वैद्य होता है।
आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी कैसे करें डाउनलोड

UIDAI के आधार पोर्टल पर लॉग-ऑन करें।
अब ‘Get Aadhaar’ सेक्शन के तहत ‘Download Aadhaar’ के लिंक पर क्लिक कीजिए।
‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
इस पेज पर आप आधार संख्या (UID), पंजीयन संख्या (EID) या फिर वर्चुअल संख्या (VID) में से किसी एक को इंटर कीजिए।
अब आपको कैप्चा कोड डालना होगा और ‘Send OTP’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का ओटीपी मिलेगा।
नए पेज पर आप ओटीपी इंटर करें और साथ ही क्विक सर्वे में कुछ सवालों का जवाब दें।
अब ‘Verify And Download’ के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
इसके बाद आपके आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डॉउनलोड हो जाएगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
2 thoughts on “Aadhar Card Download- आधार कार्ड खो गया है, तो घर बैठें निकाल सकते हैं डिजिटल कॉपी, जानिए तरीका”
Comments are closed.
Ye to mujhe 1 sal we para hai,naya kya hai
JINKO NHI PTA UNHE KON BATAYEGA