- Uttarakhand Weather Update: पहाड़ी जिलों के येलो अलर्ट, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना।
देहरादून- उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। दरअसल सोमवार को प्रदेश के पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों और मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 3 जिलों में 8 मई को कहीं-कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।
वही 9 से 11 मई तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। बता दे बीते रविवार की सुबह राजधानी देहरादून में धूलभरी आंधी चली। वहीं कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। यहां दिन के समय बादल छाए हुए थे और कभी धूप निकली हुई थी। इसके साथ ही रविवार को देहरादून का तापमान 32.8 दर्ज किया गया, वहीं पंतनगर का 35.1, मुक्तेश्वर का 23.9, टीहरी का 19.9 और मसूरी में 20 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें