मौसम विभाग का रेड अलर्ट

सावधान! उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, नदी-नालों, रपटों से दूर रहने की चेतावनी

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

देहरादून- उत्तराखंड में मॉनसून चंद दिनों में दस्तक दे सकता है, लेकिन उससे पहले ही मौसम डराने लगा है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में बदरा जमकर बरस रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। लिहाजा, चेतावनी के तौर पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ सकते हैं। साथ ही भूस्खलन भी संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: ले गया दिलदार, बदनाम हुआ बेचारा गुलदार

उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज राज्य के अनेक स्थानों में बदरा जमकर बरसेंगे। खासकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी से भारी बारिश की संभावना (Very Heavy Rainfall) है। इसके अलावा देहरादून, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले में भी भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को मौसम के मद्देनजर अलर्ट रहना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां तैस में आकर लहराया शस्त्र, डीएम किया शस्त्र जब्त, लाइसेंस निलम्बित

देहरादून की बात करें तो आज आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश की संभावना भी है। वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ सरकारी स्कूल में शिक्षिकाओं की लापरवाही से कक्षा में बंद हुआ मासूम छात्र

उत्तराखंड में मॉनसूनः मौसम विभाग की मानें तो अगले 3-4 दिनों के भीतर उत्तराखंड में मॉनसून दस्तक दे सकता है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं, लेकिन उससे पहले ही हो रही बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें