Kichha News: प्यार अंधा होता है, अक्सर ये सुनने को मिलता है। अब ताजा उदाहरण ऊधमसिंह नगर जिले में देखने को मिला। जहां चार बच्चों की मां ने अपने से आधे उम्र के युवक से इश्क किया। इसके बाद प्यार की खातिर पति को हटाने के लिए शूटरों को 80 हजार की सुपारी दे डाली। खबर किच्छा स्थित सूरजमल कॉलेज से जुड़ा है। जहां तैनात सुरक्षा गार्ड मौसमी लाल की जान उसकी पत्नी ही लेना चाहती थी। पुलिस और एसओजी की टीम ने पत्नी, प्रेमी और दोनों दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फायरिंग में इस्तेमाल किए गए दोनों तमंचे भी बरामद कर लिए हैं। शूटरों को 80,000 रुपये की सुपारी दी गई थी।
एएसपी अपराध मनोज कुमार कत्याल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 23 मई की रात 9रू15 बजे खुरपिया गांव में अज्ञात लोगों ने सुरक्षा गार्ड मौसमी लाल को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। इस दौरान व गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके भाई ललित कुमार की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस गोली चलाने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई। इस घटना में पुलिस और एसओजी टीम ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मौसमी की पत्नी चंदा और जितेंद्र निवासी खुरपिया, युवराज और अभय ठाकुर निवासी बंडिया भट्टा को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि मौसमी की पत्नी चंदा अपनी उम्र से 20 साल छोटे युवक से प्यार करती थी। फिर अपने आशिक के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। चार बच्चों की मां ने खुद ही अपना परिवार तबाह कर लिया। बताया कि चंदा का शादी 20 साल पहले मौसमी के साथ हुई थी। उसकी एक बेटी और तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा 16 वर्ष का है।
बताया कि करीब सात साल पहले उसके घर के पास ही किराने की दुकान चलाने वाले जितेंद्र से इश्क करने लगी। इसके बाद दोनों की अक्सर दोनों मिलने लगे। लेकिन यह बात पूरे गांव में फैलने गई। जब चंदा के पति को यह खबर लगी तो उनके घर में आये दिन विवाद होने लगा। ऐसे में सारी बातें चंदा अपने आशिक जितेंद्र को बताने लगी। पुलिस को एक मोबाइल मिला जिसके बारे में घर के सदस्यों को पता नहीं था।
एएसपी ने बताया कि उसका गांव के ही जितेंद्र कुमार के साथ सात वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चंदा ने जितेंद्र से कहा कि कितने भी रुपये लग जाए मौसमी लाल को रास्ते से हटाना है। जितेंद्र ने इसके लिए बंडिया निवासी युवराज सिंह उर्फ लूसिफर और अभय ठाकुर से बात कर 80 हजार रुपये में मौसमी लाल की हत्या करने की सुपारी दी। विगत 23 मई की रात उसने पति के साथ घूमने के लिए जाना और शूटरों का वहां पहुंचना तय कर लिया था। बताया कि चंदा ने टार्च की रोशनी से शूटरों को इशारा किया तब शूटर युवराज और अभय ठाकुर ने मौसमी लाल के पास जाकर गोली मार दी और फरार हो गए। लेकिन मौसमी घायल हो गया। जिसके बाद पत्नी की सारी हकीकत सामने आ गई।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: नंदा गौरा के लिए आवेदन अब 20 दिसंबर तक
नैनीताल : DM रयाल के निर्देश पर चौपाल लगाकर 1120 निर्विवाद उत्तराधिकार के प्रकरणों का निस्तारण किया गया
हल्द्वानी: रेलवे मामले में फैसले से पहले एक्शन मोड में पुलिस, 121 पर बड़ी कार्रवाई, 21 गिरफ्तार
उत्तराखंड : 1 दिसंबर से यह छह बड़े बदलाव जान लें, आप और आपकी जेब पर होगा सीधा असर
उत्तराखंड: किसानों ने मुख्यमंत्री धामी का किया उत्साहजनक स्वागत, “किसान पुत्र” की उपाधि से किया सम्मानित
उत्तराखंड: जन्म- और मृत्यु प्रमाण पत्रों का निर्गमन हुआ तेज़, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला: देहरादून और नैनीताल के राजभवन का नाम अब “लोक भवन”
उत्तराखंड: रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, बेटा निकला हत्यारा
उत्तराखंड: प्रदेश की 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय का प्रस्ताव तैयार
उत्तराखंड: हावड़ा एक्सप्रेस से शिशु हाथी की मौत, ट्रेन चालक हिरासत में
