विश्व की सबसे बड़ी महामारी जिसने 190 देशों को अपने चपेट में ले लिया है उससे बचने के लिए फिलहाल एकमात्र उपाय अपने घरों में रहकर एकांत में रहना है, इसके लिए भी पुलिस को डंडे के बल पर लोगों को समझाना पड़ रहा है। जनता कर्फ्यू के बाद लॉक डाउन के दूसरे दिन उत्तराखंड के कई जिलों से इस तरह की तस्वीरें सामने आई हैं जहां लोग इस लोक डाउन का पालन करते नहीं दिखाई दिए, लिहाजा पुलिस को डंडे का इस्तेमाल भी करना पड़ा प्रशासन और पुलिस बार बार गुहार लगा रही है की बहुत ही आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घरों में रहें, बावजूद इसके इस महामारी की भयावहता का अंदाजा लोगों को नहीं है इसीलिए पुलिस को डंडे का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
लॉक डाउन का पालन न करने वाले लोगों पर पुलिस और प्रशासन ने शक्ति दिखाना शुरू किया सबसे पहले अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया रुड़की में भीम आर्मी के जिला महासचिव परवेज आलम को जोकि लॉक डाउन का उल्लंघन कर कार से घूम रहे थे, एसडीएम और रुड़की सीओ ने डंडा बजाकर भीम आर्मी के जिला महासचिव को लॉक डाउन का पालन करना सिखाया और कार भी सीज की साथ में 188 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया।

इसके अलावा विकास नगर में भी पुलिस ने अनावश्यक घूम रहे लोगों को डंडे के बल पर कानून का पाठ पढ़ाया देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर नैनीताल सहित कई जिलों में पुलिस को समझाना पड़ा कि लॉक डाउन क्या होता है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें