Siddhartha Sah

उत्तराखंड: सिद्धार्थ साह बने उत्तराखंड हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

नैनीताल : नैनीताल हाईकोर्ट में एक महत्वपूर्ण शपथ ग्रहण समारोह हुआ…जिसमें अधिवक्ता सिद्धार्थ साह ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके शपथ ग्रहण के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या अब 10 हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : इस जिले में कल छुट्टी के आदेश

शपथ ग्रहण समारोह में कई वरिष्ठ न्यायाधीश और अधिवक्ता मौजूद रहे। इसमें शामिल थे न्यायमूर्ति मनोज तिवारी, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति आशीष नैथानी, न्यायमूर्ति आलोक मेहरा न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय और महाधिवक्ता एस एन बाबुलकर। साथ ही बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और वरिष्ठ अधिवक्ता भी समारोह में उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लेखक और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ललित मोहन रयाल की कलम से .. जहाँ गीत और पुराण एक ही बात दोहराते हैं

इस मौके पर बड़े पैमाने पर परिवारजन, पत्रकार और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायाधीश नरेंद्र कल यानी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने 26 दिसंबर 2024 से उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला था। न्यायमूर्ति जी नरेंद्र एक उत्कृष्ट एनसीसी कैडेट और जूडो खिलाड़ी रहे हैं…और पढ़ाई के समय कई पुरस्कार भी जीत चुके हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें