उत्तराखंड- यहां दो मासूम बेटो के साथ माता-पिता भी हुए दफन, दर्दनाक हादसे से गांव में मातम

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में आई आसमानी आफत कई गहरे जख्म देकर गई है। चंपावत में बरसात ने घर और घर में रहने वाले पूरे परिवार को जमींदोज कर दिया। इस दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के दो बच्चे और माता-पिता की दर्दनाक मौत हो गई बुधवार सुबह रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकालना शुरू किया लेकिन तब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी थी पुलिस ने सभी शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 15 सितंबर को आधार, आयुष्मान, श्रमिक कार्ड…सब बनेंगे एक ही जगह, जानिए कहा ?

जानकारी के मुताबिक पंचेश्वर के सुल्लापासम गांव में कैलाश सिंह उम्र 33 वर्ष अपनी पत्नी चंचला देवी उम्र 28 वर्ष, पुत्र रोहित 12 वर्ष और भुवन 8 वर्ष पुराने घर में रुके हुए थे लेकिन बरसात से घर पुराना होने और टपकने की वजह से वह 19 अक्टूबर को अपने नए मकान में आ गए लेकिन नए मकान में आते ही भूस्खलन हुआ और मलवा मकान के अंदर घुस गया जिसमें चारों लोग दफन हो गए सूचना मिलने पर बुधवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जहां चारों शवों को निकाल लिया गया है इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें