विजय कुमार ने 143 किग्रा क्लीन एंड जर्क में राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी कर 55 किग्रा भारोत्तोलन में जीता स्वर्ण पदक
अद्भुत साहस और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए विजय कुमार ने भारतीय भारोत्तोलन के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कर लिया। छत्तीसगढ़ के इस होनहार एथलीट ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुषों की 55 किग्रा भारोत्तोलन श्रेणी में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। विजय ने क्लीन एंड जर्क में 143 किग्रा भार उठाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
यह जीत केवल एक पदक नहीं, बल्कि संघर्षों से भरी एक अदम्य यात्रा का प्रमाण है। विजय का बचपन आर्थिक कठिनाइयों और आत्म-संदेह से जूझते हुए बीता। खेल-संबंधी पोषण या विशेष प्रशिक्षण की सुविधा न होने के कारण, उन्होंने सीमित संसाधनों में ही खुद को तैयार किया। “मेरे लिए सालों तक केवल दाल-चावल ही पोषण था, लेकिन मेरे सपने इससे कहीं बड़े थे,” विजय ने कहा।
“मेरे माता-पिता भारोत्तोलन में भविष्य नहीं देखते थे,” उन्होंने अपने शुरुआती संघर्षों को याद करते हुए कहा। “वे चाहते थे कि मैं इसे छोड़ दूं, लेकिन मैं नहीं छोड़ सकता था। यह मेरा जुनून था, मेरा एकमात्र विकल्प। आज का स्वर्ण पदक इस बात का प्रमाण है कि मेरा संघर्ष सही था।”
लेकिन यह सफर आसान नहीं था। बार-बार लगी हैमस्ट्रिंग चोटों ने उनके करियर को पटरी से उतारने की कोशिश की। कई बार विजय को खुद भी संदेह हुआ कि वह कभी उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन कर भी पाएंगे या नहीं। “दर्द लगातार बना रहता था, और मुझे कोई रास्ता नहीं दिखता था,” उन्होंने स्वीकार किया। “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं स्वर्ण पदक जीतूंगा, लेकिन आज मैं शीर्ष पर खड़ा हूं।”
उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में विजय ने कुल 248 किग्रा (स्नैच में 105 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 143 किग्रा) का भार उठाकर पहला स्थान हासिल किया। जब स्वर्ण पदक उनके गले में पड़ा, तो उनके संघर्ष और त्याग का सारा बोझ एक पल में गायब हो गया और केवल गौरव का एहसास बचा।
यह जीत विजय के लिए बेहद खास थी, जिसे उन्होंने अपने माता-पिता और कोच को समर्पित किया। “यह पदक उनके लिए है,” उन्होंने भावुक होते हुए कहा। “जब किसी ने मुझ पर विश्वास नहीं किया, तब उन्होंने मेरा साथ दिया।”
रिकॉर्ड तोड़ने से कुछ सप्ताह पहले, विजय ने सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा किया था: “मेरा सफर तब तक जारी रहेगा जब तक मैं सफल नहीं हो जाता।” (हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद)। आज, उनकी यह भविष्यवाणी सच हो गई।
विजय कुमार की यह उपलब्धि सिर्फ व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि यह धैर्य, आत्म-विश्वास और अथक मेहनत की शक्ति को दर्शाती है। उनकी कहानी हर एथलीट के लिए प्रेरणा है कि यदि दृढ़ संकल्प अडिग हो, तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं सकती।
साधारण शुरुआत से राष्ट्रीय स्तर तक, विजय कुमार ने यह साबित कर दिया कि सच्ची मेहनत और संघर्ष से ही सफलता का ताज मिलता है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड:(दुखद) पति- पत्नी की दर्दनाक मौत, बच्चे हुवे अनाथ
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) कमिश्नर दीपक रावत की रडार आया बड़ा फर्जीवाड़ा, 39 करोड़ का गोलमाल, मुकदमा करने के निर्देश
देहरादून :(बड़ी खबर) कई IAS और PCS अधिकारियों के तबादले
हल्द्वानी : मुख्यमंत्री धामी का शेफ समुदाय से संवाद, उत्तराखंड के स्वाद को “लोकल से ग्लोबल” बनाने का आह्वान
हल्द्वानी: हमसे मजदूरी कराई जा रही है, ITI छात्रों का गंभीर आरोप, कुमाऊँ आयुक्त से कार्रवाई की मांग
हल्द्वानी : सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले निकले पति-पत्नी, क्षेत्र में शोक की लहर
रुद्रपुर : तहसीलदारों के तबादले
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) DM रयाल ने ली ADB के अधिकारियों की बैठक, CITY मजिस्ट्रेट को विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के निर्देश
उत्तराखंड: यहां 50 हजार को रिश्वत लेते, जिला पूर्ति अधिकारी सहित दो गिरफ्तार
देहरादून :(बड़ी खबर) देवभूमि की आध्यात्मिक विरासत पर संवाद, जिलाधिकारी नैनीताल को भेंट की गई ‘जय माँ बगलामुखी’ पुस्तक 
