तेंदुए

उत्तराखंड: यहाँ 24 घंटे में दो लोगों पर तेंदुए का हमला, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा: जिले में इन दिनों तेंदुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है। मानव बस्तियों के पास सक्रिय होने वाले ये जंगली शिकारी ग्रामीणों की नींद हराम कर रहे हैं। ताजा घटनाओं में द्वाराहाट के असगोली और कांडे गांव के तोक मोहणी में दो अलग-अलग मामलों में तेंदुओं ने लोगों पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया। शाम होते ही तेंदुए घरों के आसपास घूमते दिखाई दे रहे हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भी वोटर लिस्ट SIR की तैयारी

पहली घटना बीते शनिवार को द्वाराहाट के असगोली गांव में हुई। रमेश अधिकारी, जो अपने घर से बाहर निकले थे, अचानक तेंदुए का सामना कर गए। बिना किसी चेतावनी के तेंदुए ने उन पर झपट्टा मारा और उनके चेहरे व मुंह पर गहरे घाव किए। आसपास के लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। वन क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल रमेश अधिकारी को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र गोचर भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  IITF 2025 में चमका उत्तराखंड: सीएम धामी ने संस्कृति, हस्तशिल्प और ‘विकसित राज्य’ का ब्लूप्रिंट पेश किया

दूसरी घटना भी उसी दिन कांडे गांव के तोक मोहणी क्षेत्र में हुई। नवीन कांडपाल, स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी झाड़ियों से तेंदुआ सामने आया और उन पर हमला कर दिया। हालांकि नवीन ने खुद को बचाया, लेकिन उनके हाथ-पैर में हल्की चोटें आई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधियां बढ़ी हैं।

वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। गंभीर रूप से घायल रमेश अधिकारी को 5 हजार रुपए, जबकि हल्की चोटें आने वाले नवीन कांडपाल को 2 हजार रुपए दी गई। वन क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में टीम लगातार गश्त कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: उद्योगों के विकास के लिए राज्य सरकार कर रही है ठोस प्रयास - मुख्यमंत्री धामी

ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि मानव बस्ती के आसपास तेंदुओं की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें